
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Rojgar Mela: यूपी के...
Rojgar Mela: यूपी के 11 जिलों में आज लगेगा रोजगार मेला, महिलाएं ये मौका न चूकें...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने महिला कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए 25 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन कराया है। इस मेले का आयोजन लखनऊ, नोएडा, बांदा और प्रयागराज सहित कई जिलों में हो रहे हैं।
दस्तावेजों का पंजीकरण कराना होगा आवश्यक
इस मेले में महिला अभ्यर्थियों को नियत जगह पर जाकर अपने जरूरी दस्तावेजों को पंजीकृत कराना होगा, उसके बाद दस्तावेजों की जांच के अनुसार चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। बांकी 3200 पदों पर भर्ती के लिए परिवहन निगम रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है।
रोजगार मेला इन जिलों में लगाया जाएगा
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों रोजगार मेला में लगाया जाएगा। जिनके नाम इस प्रकार हैं लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, कानपुर, चित्रकूटधाम, आगरा, मुरादाबाद, बांदा और प्रयागराज।
चयन प्रक्रिया की पात्रता
उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रूप से शामिल है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के हिसाब से होगा। प्रत्येक जिले में RTO या UPSRTC डिपो स्तर पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन हो रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन मोड में UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स सर्टिफिकेट, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगा।
कुछ जिलों में रोजगार मेला पहले ही आयोजित किया जा चुका है
उत्तर प्रदेश में 18 जुलाई को भी कुछ जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है। इसके बाद 22 जुलाई को भी ये रोजगार मेला आयोजित किया गया।