Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तनुश्री दत्ता के हालिया वीडियो पर रोजलिन खान ने बताया पीआर स्टंट! कहा- बहन...चुप कर लो, तुम्हारे आंसू में पाप ना बह जाए

Shilpi Narayan
23 July 2025 8:30 PM IST
तनुश्री दत्ता के हालिया वीडियो पर रोजलिन खान ने बताया पीआर स्टंट! कहा- बहन...चुप कर लो, तुम्हारे आंसू में पाप ना बह जाए
x

मुंबई। अभिनेत्री रोजलिन खान आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। साथ ही रोजलिन अभिनेत्रियों पर अक्सर निशाना साधती हैं। कभी हिना खान पर टिप्पणी करती हैं तो कभी खुशी मुखर्जी पर। अब उन्होंने तनुश्री दत्ता के हालिया वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।


दरअसल, हाल ही में तनुश्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रोती-बिलखती लोगों से मदद की गुहार करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से अपने ही घर में उनका शोषण हो रहा है। उन्होंने पुलिस से भी इसकी शिकायत की है। तनुश्री के वायरल वीडियो पर रोजलिन ने चुटकी ली है और इसे पीआर स्टंट करार दिया है।बता दें कि रोजलिन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर तनुश्री का वह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मगरमच्छ के आंसू'। उन्होंने तनुश्री के इस वीडियो को पीआर स्टंट बताते हुए आरोप लगाया कि वे बिग बॉस में जाने के लिए ऐसा कर रही हैं।


दरअसल, रोजलिन ने लिखा है कि ये लो आ गई #Meetoo वाली! मैडम अपनी पीआर टीम से बोलो ओशिवारा सीनियर ऑफिसर बहुत अच्छे हैं। वे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर देंगे। रोजलिन ने आगे कहा कि तुम खुद रोज पुलिस स्टेशन में बैठी रहती हो। वैसे हम सब तुम्हारे और खुशी मुखर्जी के लिए दुआ करेंगे कि दोनों एक ही पीआर कंपनी से हैं और इस साल बिग बॉस में एंट्री मिले। आमीन



वहीं एक अन्य स्टोरी शेयर करते हुए रोजलिन ने लिखा है कि प्यारी तनु समस्या क्या है बताओगी? पैसा नहीं है, काम नहीं है, घरेलू हिंसा का मुद्दा है? आप जानते हैं कि केस कैसे फाइल किया जाता है (#metoo) फिर यहां सोशल मीडिया पर रोने का मतलब नहीं है ना बहन...चुप कर लो। तुम्हारे आंसू में पाप ना बह जाएं! चलो बताओ ना मैं मदद करती हूं तुम्हारी, प्लीज बताओ ना'। इस पोस्ट में रोजलिन ने तनुश्री को टैग किया है।

Next Story