Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑपरेशन सिंदूर RSS चीफ मोहन भागवत का बयान, कहा-भारत सरकार और आर्मी के साथ हैं...

Aryan
9 May 2025 3:15 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर RSS चीफ मोहन भागवत का बयान, कहा-भारत सरकार और आर्मी के साथ हैं...
x
हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।"

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि वह इस हालात में भारत सरकार और आर्मी के साथ हैं।साथ ही लोगो से भी खास अपील की है।

क्या बोले मोहन भागवत

मोहन भागवत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन।हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को और समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान और हिम्मत को बढ़ाया है।"उन्होंने आगे कहा "पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे।हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।"

किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें...

आरएसएस प्रमुख ने सभी लोगो से खास अपील करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता हैकि शासन और प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करे. इसके साथ-साथ इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुएयह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें।"समस्त देशवासियों से अनुरोध है किअपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना और नागरी प्रशासन के लिए जहां भी,जैसी भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहे और राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करे।

Next Story