Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मृणाल ठाकुर को धनुष की डेटिंग की रूमर्स ने फिर पकड़ा तुल, एक्टर के इस पोस्ट से फैंस की जागी उम्मीद

Shilpi Narayan
24 Nov 2025 12:34 PM IST
मृणाल ठाकुर को धनुष की डेटिंग की रूमर्स ने फिर पकड़ा तुल, एक्टर के इस पोस्ट से फैंस की जागी उम्मीद
x



नई दिल्ली। मृणाल ठाकुर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के अलावा अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर लाइमलाइट बटोर रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री का नाम साउथ इंडस्ट्री के एक्टर धनुष के साथ जोड़ा जा रहा है। यहां तक कि दोनों की डेटिंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल ही में धनुष के एक पोस्ट से इन अफवाहों ने तुल पकड़ लिया है।


बता दें कि दोनों को साथ में पहली बार 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग पर साथ में देखा गया था, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स को ऐसा लगा कि उनके बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। उस दौरान सोशल मीडिया पर मृणाल और धनुष की डेटिंग की खबरें छाई रहीं।


हालांकि मृणाल ने धनुष के साथ उड़ी डेटिंग रूमर्स को खारिज कर दिया। लेकिन फैंस का दिल ये मानने को राजी नहीं हुआ। दोनों के अफेयर्स की अफवाहें शांत हो, उससे पहले ही धनुष-मृणाल का एक ऐसा पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसने उनके डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे दी है।


दरअसल, संजय लीला भंसाली ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की थी, जिसका टाइटल था 'दो दीवाने एक सहर में। इस फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए भंसाली ने ये बताया था कि फिल्म में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे।


इस टीजर पर फैंस मृणाल को उनकी अगली फिल्म के लिए भंसाली प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पेज पर बधाई दे रहे थे। हालांकि, इस बीच ही फैंस की नजर धनुष के कमेंट पर गई, जिन्होंने मृणाल के लिए खास बात लिखी हुई थी।


इस पोस्ट को एक फैन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि धनुष ने मृणाल के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। साथ ही धनुष के कमेंट का स्क्रीनशॉट भी फैन ने शेयर किया। वहीं दो दीवाने सहर में के टीजर पर कमेंट करते हुए धनुष ने लिखा था कि देखने और सुनने में काफी अच्छा लग रहा है।


वहीं टीजर को लेकर किए गए धनुष के कमेंट पर मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी दोनों ने ही रिएक्ट किया। सिद्धांत ने जहां हार्ट वाला इमोजी और हाथ का इमोजी लगाकर उनके कमेंट का रिप्लाई किया, तो वहीं मृणाल ठाकुर ने कमेंट का जवाब देते हुए हार्ट वाले इमोजी के साथ सूरजमुखी का इमोजी लगाया।

Next Story