
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत-पाक तनाव के बीच...

बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 42 पैसे गिरकर 84.77 पर बंद हुआ। यह गिरावट भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद आई सीमा पार तनाव के कारण देखी गई।
बुधवार सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने भी शामिल थे। ये कार्रवाई पहलगाम हमले के दो हफ्ते बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी।
विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 84.65 पर खुला और दिन भर 84.47 से लेकर 84.93 के बीच झूलता रहा। अंत में यह 84.77 पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 84.35 पर बंद हुआ था, यानी बुधवार को इसमें 42 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।
वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन कमजोर हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त से रुपये पर दबाव बना है।
डॉलर इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.46 पर रहा, जिससे डॉलर की मजबूती भी रुपये पर असर डाल रही है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी निवेशकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने और तेल आयातकों द्वारा की जा रही डॉलर खरीददारी ने भी रुपये को कमजोर किया है।
इस बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन दिन के अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 105.71 अंकों की तेजी के साथ 80,746.78 पर और निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,585.86 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।