Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रूस-ईरान ने वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले की निंदा की, बोले- गैर-कानूनी हमले को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई हो...

Anjali Tyagi
3 Jan 2026 4:28 PM IST
रूस-ईरान ने वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले की निंदा की, बोले- गैर-कानूनी हमले को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई हो...
x

नई दिल्ली। वेनेजुएला पर हुए अमेरिकी हमलों से ईरान, रूस जैसे देश भड़क गए हैं। बता दें कि ईरान ने इस हमले को राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का खुला उल्लंघन बताया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से गैर-कानूनी हमले को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने और दोषियों को जवाबदेह ठहराने की अपील की है। साथ ही रूस ने बयान जारी करते हुए वेनेजुएला की जनता के साथ एकजुटता जताते हुए उसकी बोलिवेरियन नेतृत्व को संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा में समर्थन देने की बात कही।

रूस ने अमेरिकी हमलों की निंदा की

रूस ने वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका के हमले की कड़ी निंदा की है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आज सुबह अमेरिका ने वेनेजुएला के विरुद्ध सशस्त्र आक्रामकता का कदम उठाया, जिससे मॉस्को को गहरी चिंता है। वॉशिंगटन द्वारा दिए गए तर्क पूरी तरह बेबुनियाद हैं और यह कदम व्यावहारिक कूटनीति नहीं, बल्कि वैचारिक शत्रुता से प्रेरित है। रूस ने सभी पक्षों से संयम बरतने और हालात को और न भड़काने से बचने की अपील करते हुए संवाद के जरिए मतभेद सुलझाने पर जोर दिया है तथा कूटनीतिक प्रयासों में सहयोग की पेशकश की है। लैटिन अमेरिका को शांति का क्षेत्र बने रहना चाहिए और वेनेजुएला को बिना किसी बाहरी सैन्य हस्तक्षेप के अपने भविष्य का निर्धारण करने का पूरा अधिकार है।

रूस ने वेनेजुएला की जनता के साथ एकजुटता जताते हुए उसकी बोलिवेरियन नेतृत्व को संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा में समर्थन देने की बात कही। साथ ही, रूस ने वेनेजुएला और अन्य लैटिन अमेरिकी देशों की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की मांग का भी समर्थन किया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कराकस स्थित रूस का दूतावास सामान्य रूप से काम कर रहा है, स्थानीय प्रशासन और रूसी नागरिकों से संपर्क बनाए हुए है और फिलहाल किसी भी रूसी नागरिक के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

Next Story