Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जेलेंस्की और ट्रंप मीटिंग से पहले रूस का कीव पर बड़ा हमला! मिसाइल और ड्रोन अटैक, शहरों की बिजली गुल, एयर फोर्स ने जारी की यह चेतावनी

Shilpi Narayan
27 Dec 2025 10:53 AM IST
जेलेंस्की और ट्रंप मीटिंग से पहले रूस का कीव पर बड़ा हमला! मिसाइल और ड्रोन अटैक, शहरों की बिजली गुल, एयर फोर्स ने जारी की यह चेतावनी
x

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से संघर्ष जारी है। वहीं यह संघर्ष दिन-प्रतिदिन घातक रूप लेता हुआ दिख रहा है। जहां एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला हुआ। शहर और आसपास के इलाकों में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई। यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार को फ्लोरिडा में होने वाली शांति बैठक की तैयारी चल रही थी।

कई ड्रोन शहर और आसपास के इलाकों में देखे गए

हालांकि यह देखकर ऐसा लग रहा है कि चार साल से जारी ये संघर्ष अभी भी दूर-दूर तक थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बजाय इसके ये संघर्ष और भयावह रूप लेता हुआ दिख रहा है। वहीं अमेरिका समेत कई देश इस संघर्ष को थामने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, रूस ने किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल, चार इस्कैंडर बैलिस्टिक मिसाइल और कई कालिब्र क्रूज मिसाइलें कीव पर दागीं। इसके अलावा कई ड्रोन (यूएवी) शहर और आसपास के इलाकों में देखे गए। एक बार फिर रूस के हमले में कीव से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ब्रावरी नामक शहर में बिजली गायब हो गई।

यूक्रेन की एयर फोर्स ने जारी की चेतावनी

बता दें कि कीव के महापौर विटाली क्लिचको ने लोगों को शेल्टर में रहने की सलाह दी। यूक्रेन की एयर फोर्स ने भी नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की। इससे पहले जेलेंस्की ने कहा था कि ट्रंप के साथ बैठक से शांति समझौते की दिशा में कदम बढ़ सकते हैं। यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया 20-बिंदुओं का शांति प्लान लगभग 90% तैयार है। बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा और सहयोगियों की भूमिका पर खास जोर होगा। वहीं ट्रंप ने कहा कि कोई भी शांति समझौता उनकी मंजूरी के बिना लागू नहीं होगा।

Next Story