Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Russia Ukraine War: ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी! कहा-जंग खत्म नहीं किया तो टॉमहॉक क्रूज मिसाइल इस देश को दे दूंगा

Aryan
13 Oct 2025 12:56 PM IST
Russia Ukraine War: ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी! कहा-जंग खत्म नहीं किया तो टॉमहॉक क्रूज मिसाइल इस देश को दे दूंगा
x
टॉमहॉक बेहतरीन और बेहद आक्रामक हथियार है।

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। दोनों ही देश एक-दूसरे पर लगातार घातक हमले करते जा रहे हैं। इसी दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आ रहा है। ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी जंग को बंद नहीं करता है तो यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे देंगे।

ट्रंप ने कहा

दरअसल टॉमहॉक बेहतरीन और बेहद आक्रामक हथियार है। इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को चेतावनी दी है। ट्रंप ने मीडिया से कहा कि मैं उनसे कहूंगा कि अगर युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो हम ऐसा कर सकते हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि हो सकता है कि हम ऐसा ना भी करें और हम ऐसा कर भी सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस बात को रखनी चाहिए।

जेलेंस्की से बातचीत के बाद ट्रंप ने लिया फैसला

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत होने के बाद आई है। ट्रंप ने कहा कि बातोंबात में टॉमहॉक मिसाइल भेजने की संभावना का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि यह बेहद आक्रामकता भरा कदम है।

रूस ने जाहिर की चिंता

रूस ने अमेरिका की ओर से यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दिए जाने की संभावना पर चिंता जाहिर की है। पुतिन ने कहा कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दिए जाने से मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। वहीं, ट्रंप ने युद्ध के मामले में कहा कि मुझे सचमुच लगता है कि अगर पुतिन इस मामले को सुलझा लेते हैं तो अच्छा है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह उनके लिए ही अच्छा नहीं होगा।

गौरतलब है कि ट्रंप ने ये बयान तब दिया है जब रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रातों रात हमला किया और यह सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को ठप करने संबंधी उसके अभियान का एक हिस्सा है।


Next Story