Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रूस के राष्ट्रपति आज भारत आएंगे, प्रधानमंत्री के साथ होगी बैठक, कई बड़े समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना

Aryan
4 Dec 2025 10:00 AM IST
रूस के राष्ट्रपति आज भारत आएंगे, प्रधानमंत्री के साथ होगी बैठक, कई बड़े समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना
x
द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबाव से बचाने और छोटे परमाणु रिएक्टरों के मामले में सहयोग के मुद्दे उठेंगे।

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कई बड़े समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। राष्ट्रपति पुतिन के पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी उनके लिए निजी भोज देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व उनके रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव के बीच बृहस्पतिवार को वार्ता भी होगी।

शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दिनों के भारत दौरे पर पीएम मोदी के साथ शुक्रवार को शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग, नागरिक परमाणु ऊर्जा, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर और आर्थिक साझेदारी पर बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस दौरान शुक्रवार को राष्ट्रपति पुतिन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर वार्ता होगी। पुतिन के दौरे से ठीक पहले रूस की कैबिनेट ने भारत के साथ नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अहम समझौते (एमओयू) को मंजूरी दे दी है।

दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता में रक्षा संबंध मजबूत करने

राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे। दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता में रक्षा संबंध मजबूत करने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबाव से बचाने और छोटे परमाणु रिएक्टरों के मामले में सहयोग के मुद्दे उठेंगे। तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कई रिएक्टर बना रही रूस की परमाणु कंपनी रोसटॉम को भारत की संबंधित एजेंसियों के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी गई है।

शिखर वार्ता में कई नए प्रस्ताव पेश करेंगे

रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रोसटॉम के सीईओ अलेक्सी लिगाचेव दिल्ली में शिखर वार्ता में कई नए प्रस्ताव पेश करेंगे। इनमें छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) बनाने संबंधी सहयोग भी शामिल है। रूसी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उशाकोव के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के दौरान भारत-रूस के बीच 2030 तक अर्थव्यवस्था में रणनीतिक सहयोग के क्षेत्रों के विकास के लिए कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Next Story