Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

RVNL के नए CMD सलीम अहमद ने पदभार संभालते ही रेवेन्यू ग्रोथ व EBITDA मार्जिन को और मजबूत करने पर दिया जोर! सीनियर लीडरशिप के साथ इन मुद्दों पर की चर्चा

Anjali Tyagi
25 Dec 2025 1:55 PM IST
RVNL के नए CMD सलीम अहमद ने पदभार संभालते ही रेवेन्यू ग्रोथ व EBITDA मार्जिन को और मजबूत करने पर दिया जोर! सीनियर लीडरशिप के साथ इन मुद्दों पर की चर्चा
x
सलीम अहमद के लीडरशिप विजन में रेवेन्यू ग्रोथ, मज़बूत EBITDA मार्जिन, निवेशकों का भरोसा, बिना किसी समझौते वाली क्वालिटी के साथ तेज़ी से प्रोजेक्ट पूरे करना और एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर संगठन के रूप में RVNL की स्थिति को मजबूत करना शामिल है।

नई दिल्ली। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के नए नियुक्त चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, सलीम अहमद ने कल पदभार संभालने के तुरंत बाद कंपनी की सीनियर लीडरशिप के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने रणनीतिक फोकस और संगठनात्मक प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से बताया। श्री अहमद ने संरचित लीडरशिप डेवलपमेंट, स्टेकहोल्डर जुड़ाव को गहरा करने और निवेशकों के बीच अधिक विश्वास बनाने के माध्यम से संगठनात्मक क्षमता को बढ़ाते हुए, RVNL के रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA मार्जिन को और मज़बूत करने के अपने इरादे पर जोर दिया।

RVNL के परिचालन दक्षता और स्थायी दीर्घकालिक विकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला

उनके रणनीतिक रोडमैप में उभरते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में लगातार विविधीकरण, वैश्विक साझेदारियों का विस्तार, और संगठन को प्रोजेक्ट निष्पादन, समय पर पूरा करने और बेहतर गुणवत्ता मानकों में उत्कृष्टता के उच्च बेंचमार्क की ओर ले जाना शामिल है। उन्होंने RVNL के बढ़ते राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विस्तार को समर्थन देने के लिए परिचालन दक्षता और स्थायी दीर्घकालिक विकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

इनोवेशन में तेजी लाने का विश्वास किया व्यक्त

श्री अहमद ने विश्वास व्यक्त किया कि RVNL इनोवेशन में तेजी लाने, प्रभावशाली परिणाम देने और देश के सबसे भरोसेमंद और निष्पादन-संचालित इंफ्रास्ट्रक्चर संगठनों में से एक के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगा।

Next Story