
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सचिन की लाडली सारा...
सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर 1137 करोड़ के कैंपेन का बनी हिस्सा! लोगों को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए करेगी प्रेरित

मुंबई। सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया की एक बड़े मुहिम का हिस्सा बनने जा रही हैं। सारा इसका हिस्सा बनकर ऑस्ट्रेलिया की मदद करने वाली हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया का नया टूरिज्म कैंपेन है, सारा तेंदुलकर उससे जुड़कर ऑस्ट्रेलिया के टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम करेंगी। वहीं इस कैंपेन में होने वाला कुल खर्च 1137 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का नया टूरिज्म कैंपेन दुनिया के कई देशों में शुरू होने जा रहा है। हर देश से एक चेहरे को ऑस्ट्रेलिया अपने इस टूरिज्म कैंपेन का चेहरा बना रहा है, ताकि उन देशों के लोग ऑस्ट्रेलिया घूमने आएं। ऐसा होने पर टूरिज्म से होने वाली ऑस्ट्रेलिया की कमाई में भी इजाफा होगा। वहीं भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया अपना टूरिज्म कैंपेन यूनाइटेड किंगडम, चीन, जापान, अमेरिका जैसे देशों में शुरू करने जा रहा है। उसने उन सभी देशों से एक सेलिब्रिटी को उसका हिस्सा बनाया है।
भारत में ऑस्ट्रेलियाई टूरिज्म को बढ़ावा देने का जिम्मा सारा तेंदुलकर को सौंपा गया है। वहीं अमेरिका में स्टीव इरविन के बेटे रॉबर्ट इरविन ऑस्ट्रेलिया के कैंपेन का चेहरा बने हैं। यूनाइटेड किंगडम में शेफ नाइजेला लॉसन को ऑस्ट्रेलिया के टूरिज्म कैंपेन को बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि सारा तेंदुलकर का वैसे भी ऑस्ट्रेलिया से खास लगाव दिखता है। सारा ऑस्ट्रेलिया को कई बार जाकर एक्सप्लोर कर चुकी हैं। सारा ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर टूरिस्ट प्लेस घूम चुकी हैं और उसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रही हैं।
हालांकि सारा तेंदुलकर लोगों को घूमने के लिए प्रेरित करने वाली है। साथ ही सारा ऑस्ट्रेलिया के टूरिज्म के बारे में लोगों को बताने बताएंगी। उसका प्रचार-प्रसार करने वाली हैं। सारा तेंदुलकर के ऐसे प्रयास से ऑस्ट्रेलिया के कैंपेन को बड़ी मदद मिलती दिखेगी। ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म बढ़ेगा।