
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Saiyaara: नौवें दिन...
Saiyaara: नौवें दिन 200 करोड़ का रिकार्ड बनाकर, 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

मुंबई। सिनेमाजगत की भावना प्रधान फिल्म सैयारा ने दर्शकों के दिलों पर तो कब्जा कर लिया है, साथ ही बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पिछले शुक्रवार को इस फिल्म की शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत हुई। पहले ही दिन से ही दर्शकों को अंदाजा हो गया कि ये फिल्म तगड़ी कमाई करेगी। आज नौंवा दिन में और एक रिकार्ड बन गया है।
नौवें दिन 200 करोड़ का रिकार्ड बना
मोहित सूरी निर्देशत इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की। चार दिन बीतते ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी। सैयारा ने महज एक सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 172.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अकेले 25 जुलाई को ही इसकी कमाई 18 करोड़ रुपये हुई। जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को फिल्म की कमाई 11.21 करोड़ रुपये रही। कुल मिलाकर नौ दिनों में 200 करोड़ रूपये कमाकर रिकार्ड बना लिया।
वैश्विक स्तर पर इस साल की दूसरे नंबर की कमाई करने वाली फिल्म रही
दर्शकों की भीड़ वीकएंड पर जबरदस्त देखने को मिली है। फिल्म का टोटल नेट वर्थ 201.96 करोड़ रुपये हो गया है। भारत ही नहीं वैश्विक स्तर पर भी फिल्म ने धूम मचा रखा है। वैश्विक स्तर पर कमाई के मामले में बात करें तो इस साल की दूसरे नंबर की कमाई करने वाली फिल्म रही
मिस्टर परफेक्निशट आमिर खान, मिस्टर खिलाड़ी अक्षय सबकी फिल्म रेस में पीछे
कमाई की रेस में सिर्फ विक्की कौशल की फिल्म छावा पहले नंबर पर है। सैयारा की वर्ल्डवाइड कमाई 278.6 करोड़ रुपये हैं। वहीं, छावा की वर्ल्डवाइड कमाई 797.34 करोड़ रुपये हैं। इस साल सैयारा ने मिस्टर परफेक्निशट आमिर खान, मिस्टर खिलाड़ी अक्षय सबकी फिल्म को रेस में पीछे छोड़ दिया है।
अहान और अनीत डेब्यू कलाकार हैं
सैयारा एक रोमांटिक प्रेम पर आधारित फिल्म है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे हैं। मतलब अहान और अनीत डेब्यू कलाकारों ने पहली ही फिल्म से दर्शकों पर जादू कर दिया।