Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सलीम अहमद ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) का पदभार संभाला

Anjali Tyagi
24 Dec 2025 2:04 PM IST
सलीम अहमद ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) का पदभार संभाला
x
अपने करियर के दौरान सलीम अहमद ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के साथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर/सिविल के रूप में काम किया है।

नई दिल्ली। सलीम अहमद ने 23 दिसंबर 2025 को रेल मंत्रालय के तहत एक नवरत्न केंद्रीय सरकारी PSU, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) का पदभार संभाला है। इस पद पर आने से पहले, श्री अहमद NBCC (इंडिया) में डायरेक्टर प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहे थे।

कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में 33 साल का है अनुभव

श्री अहमद एक सिविल इंजीनियर हैं और उन्हें कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में 33 साल का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के साथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर/सिविल के रूप में काम किया है। श्री अहमद को कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का व्यापक और विविध अनुभव है और उन्हें पुलों, सुरंगों के साथ-साथ आवासीय और व्यावसायिक इमारतों में विशेषज्ञता हासिल है।उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर और शहरी गतिशीलता पर पेपर प्रस्तुत किए हैं। दिल्ली मेट्रो में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने लास्ट माइल कनेक्टिविटी समाधानों को डिजाइन करने और लागू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से 1990 बैच के पास आउट सिविल इंजीनियर हैं।

RVNL के बारे में:

RVNL का दो दशकों से अधिक का शानदार इतिहास है। इसकी शुरुआत रेलवे परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी लाकर भारतीय रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को पाटने के उद्देश्य से हुई थी। 16500 किमी से अधिक की 157 से अधिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करके और कई स्पेशल पर्पस व्हीकल्स (SPVs) की स्थापना करके अभिनव PPP मॉडल के तहत नई रेलवे परियोजनाओं को सफलतापूर्वक निष्पादित करके इस उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के बाद, RVNL आज 'रेल इंफ्रा' परियोजनाओं के अपने मूल जनादेश से 'ऑल इंफ्रा' के लगातार बढ़ते अवसरों तक पहुंच गया है, यानी #LocalRailInfra से #GlobalAllInfra तक।

10 शहरों में मेट्रो का काम कर रहा है

RVNL ने अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में भी विविधता लाई है, जिनमें से मेट्रो एक है। अब यह लगभग 10 शहरों में मेट्रो का काम कर रहा है। आज, RVNL देश और विदेश दोनों जगह सभी संभावित इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है। 2003 में अपनी स्थापना के बाद से, RVNL ने लगातार चौदह वर्षों तक सार्वजनिक उद्यम विभाग से उत्कृष्ट रेटिंग हासिल की है। RVNL भारत और ग्लोबल लेवल पर इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी में नए बेंचमार्क स्थापित कर रहा है, जिसकी इंजीनियरिंग में बेहतरीन काम, समय पर काम पूरा करने और राष्ट्र निर्माण के प्रति कमिटमेंट के लिए मजबूत पहचान है।

Next Story