
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Salman Khan: भाईजान ने...
Salman Khan: भाईजान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गलवान' के लिए किया मदिरा का त्याग , सही खान-पान के साथ ही स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो किया, जानें कैसे

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म गलवान की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए वो पहले से ही खुद को फिट रखने के लिए पूरजोर मेहनत कर रहे हैं। 59 साल के भाईजान इस फिल्म में एक सैनिक का रोल निभाने वाले हैं, जो भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई खतरनाक लड़ाई का हिस्सा था। सैनिक के रोल में फिट होने के लिए जुट गए हैं सलमान खान ।
फिल्म के शूटिंग का दबाव
फिल्म की टीम अगले कुछ हफ्तों में लेह के कठिन इलाके में शूटिंग करेगी, जिससे सलमान पर दबाव बढ़ गया है। फिल्म का पहला शेड्यूल लेह में होगा। और सलमान के पास एक पर्सनल ट्रेनर है जो उनकी तैयारी में मदद करता है ।
मदिरा का किया परित्याग
सलमान ने अपनी आदतों में भी कई बदलाव किया है। उन्होंने तैयारी के दौरान अल्कोहल त्याग कर दिया है और खाने में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा भी बहुत कम कर दी है ।
सलमान गंभीर बीमारियों से पीड़ित
एक्टर जंक फूड और ड्रिंक्स से भी दूर हैं। बता दें कि फिटनेस का ये strict resme diet folo करना सलमान के लिए कठिन है। उन्होंने कहा कि एक हादसे की वजह से उनकी रिब्स फ्रैक्चर्ड हैं। कॉमेडियन कपिल के शो में सलमान ने खुलासा किया था कि वे रोज हड्डियां तोड़ रहे हैं, उनकी पसलियां टूट चुकी हैं। इसके बावजूद वे लगातार काम कर रहे हैं। एक्टर ने यह भी जानकारी दी कि वे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया और ब्रेन एन्यूरिज्म न्यूराल्जिया और ब्रेन एन्यूरिज्म जैसी गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं, लेकिन फिर भी वे शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्मी वर्कफ्रंट
हाल ही में आई सिकंदर फिल्म में सलमान राजा साहब बने नजर आए थे, जो कि एआर मुर्गदास निर्मित है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी थीं। बड़ी बजट और स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सपफलता नहीं मिल पाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म गलवान का निर्देशन अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं, जिसमें चित्रांगदा सिंह सलमान के साथ मुख्य भूमिका में हैं।