Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Salman Khan: सलमान खान के निजी अधिकार पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला! सोशल मीडिया मध्यस्थों को 3 दिनों में कार्रवाई करने का निर्देश

Anjali Tyagi
11 Dec 2025 2:12 PM IST
Salman Khan: सलमान खान के निजी अधिकार पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला! सोशल मीडिया मध्यस्थों को 3 दिनों में कार्रवाई करने का निर्देश
x

नई दिल्ली। सुपरस्टार और भाईजान सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अपने पर्सनैलिटी, पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंचे हैं। अब आज हाईकोर्ट ने सलमान की याचिका पर सुनवाई की है। कोर्ट ने इस मामले में सोशल मीडिया मध्यस्थों को 3 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सलमान खान की निजता के अधिकार का उल्लंघन करने वाली कोई भी सामग्री, जिसके खिलाफ वह शिकायत करते हैं, उसे तीन दिनों के भीतर हटा दिया जाए। यह आदेश सलमान खान द्वारा उनके पूर्व पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे के संबंध में आया है। न्यायालय ने कहा कि किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा और निजता का अधिकार महत्वपूर्ण है, और सोशल मीडिया कंपनियों को मानहानिकारक या आपत्तिजनक सामग्री को जल्द से जल्द हटाने के लिए तत्परता दिखानी चाहिए, खासकर जब वे अदालत के अंतरिम आदेशों का पालन कर रहे हों

ये सेलेब्स भी कर चुके हैं शिकायत

बता दें कि सलमान से पहले भी कुछ सेलेब्स हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके है। इनमें सिंगर आशा भोसले, अभिनेता सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार जैसे नाम शामिल हैं। कई सेलेब्स की दायर याचिका पर कोर्ट अपना फैसला भी सुना चुकी है।

Next Story