Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बर्थडे से एक दिन पहले सलमान खान ने की पेटिंग, फैंस से की खास अपील, जानें क्या

Anjali Tyagi
26 Dec 2025 12:26 PM IST
बर्थडे से एक दिन पहले सलमान खान ने की पेटिंग, फैंस से की खास अपील, जानें क्या
x

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और भाईजान सलमान खान आने वाली 27 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। सलमान खान के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है और अपने पसंदीदा सितारे को जन्मदिन की बधाइयां देते हैं। इसी बीच सलमान ने अपने जन्मदिन से पहले पेंटिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है और फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं।

कलाकारी का वीडियो

सलमान खान ने अपने प्रशंसकों के साथ पेंटिंग बनाने का एक वीडियो साझा किया, जिसमें सलमान खान ब्लैक टीशर्ट और डेनिम में नजर आ रहे हैं । वे रंगों के साथ कैनवास पर अपनी रचनात्मकता बिखेरते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों से मुंबई में आयोजित होने वाले 'बीइंग ह्यूमन' (Being Human) पॉप-अप स्टोर पर जाने का भी अनुरोध किया।

सलमान का वर्कफ्रंट

बता दें कि सलमान खान आखिरी बार सिकंदर में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। हालांकि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में भाईजान का स्पेशल कैमियो देखने को मिला था। फिलहाल सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान में बिजी हैं। इस मच अवेटेड फिल्म का टीजर भाईजान के बर्थडे पर यानी 27 दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीद है।

Next Story