Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Salman Khan House: सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

Anjali Tyagi
22 May 2025 2:12 PM IST
Salman Khan House: सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
x
इस मामले में BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक शख्स अवैध रूप से घुसा है। जिसके बाद पुलिस ने इस शख्स को पकड़ लिया गया है और इसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद से सलमान के फैंस चिंतित हो गए हैं। सूत्र के मुताबिक यह घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है।

दर्ज हुआ मामला

बता दें कि पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही साथ उसको पकड़ लिया गया है। उससे मामले के बारे में पूछताछ हो रही है। इस शख्स का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है जो कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

तैनात पुलिस अधिकारी क्या बोला

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी से भी मामले के बारे में पूछा। उसने बताया कि 20 मई को लगभग 09:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया। फिर मैंने उसे समझाया और उस जगह से चले जाने को कहा। इसके बाद उस व्यक्ति ने गुस्से में अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया। फिर शाम करीब 7:15 बजे वही अज्ञात व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर प्रवेश कर गया। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या था घर में घुसने का कारण

पकड़े गए शख्स ने कहा- 'मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही है, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।' बता दें सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और उनके घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है। उसके बाद से उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है।

Next Story