Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सलमान खान ने वीकेंड का वार में लगाई फटकार — तान्या मित्तल से कहा, 'अपनी शक्ल कभी देखी है?'

DeskNoida
1 Nov 2025 3:00 AM IST
सलमान खान ने वीकेंड का वार में लगाई फटकार — तान्या मित्तल से कहा, अपनी शक्ल कभी देखी है?
x
खासकर, तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को सलमान ने तीखे शब्दों में फटकार लगाई, क्योंकि तीनों ने साथी सदस्य अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की थी।

‘बिग बॉस 19’ का आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड जबरदस्त ड्रामे से भरपूर होने वाला है। इस बार शो के होस्ट सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे। खासकर, तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को सलमान ने तीखे शब्दों में फटकार लगाई, क्योंकि तीनों ने साथी सदस्य अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की थी।

सलमान खान का गुस्सा फूटा

शो से जुड़ी जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पेज बीबीतक के अनुसार, सलमान खान ने वीकेंड का वार में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। उन्होंने सभी से सवाल किया कि अशनूर कौर के बारे में क्या कहा गया था। पहले तो तान्या मित्तल ने बात को टालने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने मामला खुलकर सामने रख दिया।

इसके बाद सलमान ने गुस्से में तान्या को फटकार लगाते हुए कहा — “अपनी शक्ल कभी देखी है? वो तुमसे छोटी है और तुमसे कहीं ज्यादा क्यूट है!”

सलमान के ये शब्द सुनकर घर के अंदर सन्नाटा छा गया। तान्या मित्तल का चेहरा उतर गया और उन्होंने तुरंत सलमान से माफी मांग ली।

नीलम, कुनिका और फरहाना को भी डांटा

सलमान खान ने तान्या के साथ-साथ नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसी की बॉडी या लुक्स पर टिप्पणी करना बेहद गलत है।

इतना ही नहीं, सलमान ने फरहाना को भी समझाया, जिन्होंने अशनूर के बारे में अनुचित बातें कही थीं।

अभिषेक बजाज पर भी बरसे सलमान

शो के दौरान सलमान खान ने अभिषेक बजाज की भी क्लास ली। दरअसल, अभिषेक ने कुनिका की एज शेमिंग की थी। सलमान ने दोनों से उनकी उम्र पूछी और फिर मजाकिया लेकिन सटीक अंदाज में कहा — “अगर तुम्हारी उम्र को देखूं, तो इस हिसाब से मैं तो बुड्ढा हो गया… दादाजी हूं मैं!”

सलमान की यह बात सुनकर सभी घरवाले चुप हो गए।

दर्शकों में चर्चा तेज

सलमान खान का यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शक उनकी सख्ती की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शो में इस तरह के व्यवहार के खिलाफ सख्त रुख जरूरी है।

Next Story