Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'बिग बॉस 9' में रिमी सेन की हरकतों से सलमान खान थे परेशान, सबसे 'इरिटेटिंग' कंटेस्टेंट का लगा था टैग, जानें वजह

Shilpi Narayan
22 Sept 2025 6:31 PM IST
बिग बॉस 9 में रिमी सेन की हरकतों से सलमान खान थे परेशान, सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट का लगा था टैग, जानें वजह
x

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने कई हिट फिल्मों में एक्टिंग की है। अभिनेत्री फिल्म भी प्रोड्यूसर हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। हालांकि इनका असली नाम शुभमित्रा सेन है, कोलकाता में जन्मीं रिमी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और विज्ञापनों से की थी।



अभिनेत्री रिमी सेन ने अपने करियर में कई हैरान कर देने वाले फैसले लिए। ऐसा ही एक किस्सा उनकी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में भागीदारी से जुड़ा है, जहां उन्होंने साबित कर दिया कि वह बाकी कंटेस्टेंट्स से बिल्कुल अलग हैं।


बिग बॉस के घर में हर कंटेस्टेंट जीतने और फेम के लिए संघर्ष कर रहा था जबकि रिमी सेन सिर्फ घर से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रही थीं। उनकी यह उदासीनता न केवल घर के बाकी सदस्यों के लिए बल्कि खुद शो के होस्ट सलमान खान के लिए भी एक बड़ा सवाल था।


वहीं उन्होंने एक टास्क के दौरान घर के नियमों का उल्लंघन किया और साफ-साफ कह दिया कि उन्हें यह गेम पसंद नहीं है। उन्होंने खुले तौर पर यह भी कह दिया था कि वह यहां पैसों के लिए नहीं आई हैं बल्कि उनके पास पहले से ही बहुत पैसा है।


उनका यह बयान रातोंरात वायरल हो गया और उन्हें दर्शकों से बहुत आलोचना मिली। लेकिन रिमी सेन ने इसकी परवाह नहीं की। यह उनका एकमात्र बड़ा टीवी अपीयरेंस था, लेकिन शो में उनके एटिट्यूड और बयानबाजी ने खूब सुर्खियां बटोरीं।


रिमी सेन को शो की सबसे 'इरिटेटिंग' और 'कुछ न करने वाली' कंटेस्टेंट माना गया, जिससे घरवाले परेशान थे। यहां तक कि होस्ट सलमान खान ने कई बार उनकी क्लास लगाई।


वहीं उन्होंने 2003 में फिल्म ‘हंगामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘धूम’, ‘गोलमाल’, ‘फिर हेरा फेरी’, और ‘क्योंकि’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। हालांकि अपनी खूबसूरती और कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर रिमी ने 2000 के दशक में दर्शकों का दिल जीता। 2015 में वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में नजर आई थीं।

Next Story