
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बैटल ऑफ गलवान के टीजर...
बैटल ऑफ गलवान के टीजर में Salman Khan की मुस्कुराने से भड़के यूजर्स, इस शख्स ने बताई- क्या है सीन की वजह

मुंबई। सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर लॉन्च हो गया है। इसमें भाईजान कर्नल संतोष बाबू के किरदार में दिखाई देंगे। ऐसे में फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान एक्टर के रिएक्शन ने खींचा। दरअसल फिल्म के टीजर में उनके मुस्कुराने वाले सीन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई। सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि वॉर सिचुएशन में मुस्कुराने वाले एक्सप्रेशन की क्या जरूरत थी, वो भी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म में। जिसके बाद राजनीतिक विश्लेषक और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी तहसीन पूनावाला ने इसका बचाव करते हुए इसकी असल वजह बताई है।
यूजर्स का गुस्सा
टीजर रिलीज होने के बाद कई यूजर्स ने इस बात पर सवाल उठाए कि एक गंभीर युद्ध की स्थिति और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में अभिनेता का मुस्कुराना। कुछ ने इसे भारतीय सेना का अपमान तक बताया।
तहसीन पूनावाला का तर्क
तहसीन ने स्पष्ट किया कि सलमान की वह मुस्कान 'कैजुअल' (हल्की) नहीं है, बल्कि यह एक सैनिक के 'संयम' और 'शांत आक्रामकता' को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसे सैनिक का भाव है जो जानता है कि वह किस स्थिति में जा रहा है और दुश्मन के सामने होने पर भी घबराता नहीं है। तहसीन के अनुसार, एक सैनिक के लिए युद्ध के मैदान में दो ही परिणाम होते हैं—जीत या शहादत, और दोनों ही उसके लिए 'विजय' के समान हैं। फिल्म का यह सीन उसी निडर मानसिकता और कर्तव्य के प्रति समर्पण को दिखाता है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित है और साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू से प्रेरित भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए निर्धारित है।




