
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जन्मदिन पर बढ़ी सलमान...
जन्मदिन पर बढ़ी सलमान खान की मुश्किलें! इस मामले में भाईजान को कोर्ट में होना होगा पेश, जानें कब है अगली सुनवाई

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सलमान खान आज 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच भाईजान की मुश्किल बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई है। साथ ही लगता है राजस्थान से उनका नाता ठीक नहीं रहा। पहले जहां हिरण केस में फंसे थे तो वहीं अब सलमान खान पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन से जुड़ा मामला सामने आया है। जहां उपभोक्ता अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन मामले में अदालत में पेश होने और दाखिल किए गये ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' पर हस्ताक्षर की फोरेंसिक जांच का आदेश दिया।
सलमान खान को स्वयं होना होगा उपस्थित
दरअसल, अधिवक्ता का कहना है कि प्रकरण में परिवादी भाजपा नेता इंद्र मोहन सिंह हनी की ओर से आपत्ति दर्ज करवाई गई। जिसमें अभिनेता सलमान खान की ओर से प्रस्तुत वकालतनामा और अन्य दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर उनके वास्तविक हस्ताक्षर न होकर संदेहास्पद है। इस संबंध में परिवादी की ओर से आपत्ति दर्ज करवाई गई थी। मामले में उपभोक्ता न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि अभिनेता सलमान खान के हस्ताक्षरों की फॉरेंसिक जांच करवाई। वहीं न्यायालय ने यह भी साफ किया कि सलमान खान को स्वयं नाले में उपस्थित होकर अपने हस्ताक्षर के नमूने देने होंगे ताकि उनकी तुलना प्रस्तुत दस्तावेजों से करवाई जा सके।
सुनवाई 20 जनवरी को होगी
बता दें कि अदालत ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी। न्यायालय के आदेशानुसार हस्ताक्षरों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला भ्रामक विज्ञापन और उपभोक्ता हितों से जुड़ा हुआ है जिसे देखते हुए न्यायालय ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी 2026 को की जाएगी। इस मामले के बाद सलमान खान की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। अब उन्हें वकील आर सी चौबे के साथ अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिये है। जिन्होंने ‘पावर ऑफ अटॉर्नी' और जवाब को ‘नोटरीकृत' किया था।




