
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पटना हाईकोर्ट के 47वें...
पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश बने संगम कुमार साहू, राज्यपाल और सीएम रहे मौजूद

पटना। संगम कुमार साहू पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश बने। आज यानी बुधवार को उन्होंने शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह बिहार लोक भवन में आयोजित हुआ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंथरी के सेवानिवृत्त ली पद की जिम्मेदारी
बता दें कि संगम कुमार साहू ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंथरी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद की जिम्मेदारी ली है। पिछले महीने से ही जस्टिस संगम कुमार साहू की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस संगम कुमार साहू के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार के पास की थी। इसके बाद अब उन्होंने शपथ भी ले ली है। वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सुधीर सिंह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
संगम कुमार साहू का परिचय
संगम कुमार साहू का जन्म 5 जून 1964 में हुआ है। उन्होंने कटक के एक हाई स्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई की। इसके बाद स्टीवर्ट साइंस कॉलेज से उन्होंने आईएससी और बीएससी की डिग्री ली। फिर अंग्रेजी और ओड़िया में एमए की डिग्री लेकर संगम कुमार साहू ने कटक के लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री लेकर ओडिशा स्टेट बार काउंसिल में वकालत के लिए 1989 में बतौर वकील रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद 2 जुलाई 2014 को उन्हें ओडिशा हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।




