Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजित पवार के उत्तराधिकारी को लेकर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा-नेतृत्व मुद्दे पर बात करना अमानवीय...

Shilpi Narayan
30 Jan 2026 4:29 PM IST
अजित पवार के उत्तराधिकारी को लेकर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा-नेतृत्व मुद्दे पर बात करना अमानवीय...
x
संजय राउत ने कहा कि अगर किसी ने भी यह मुद्दा उठाया है, तो उसमें जरा भी इंसानियत नहीं है। चाहे वो मंत्री हों या विधायक। सुनेत्रा पवार ने अपने पति को खो दिया है।

मुंबई। अजित पवार की विमान हादसे में निधन के बाद से ही उनके उत्तराधिकारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। हालांकि इस मामले में शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद निधन के तुरंत बाद उनके उत्तराधिकारी के बारे में बात करना अमानवीय है।

नेतृत्व मुद्दे पर बात करना अमानवीय

संजय राउत ने कहा कि नेतृत्व मुद्दे पर बात करना अमानवीय है। अगर किसी ने भी यह मुद्दा उठाया है, तो उसमें जरा भी इंसानियत नहीं है। चाहे वो मंत्री हों या विधायक। उस महिला (अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा) ने अपने पति को खो दिया है। वह (सुनेत्रा पवार की) अब भी दुख में हैं।

प्रस्तावित विलय की प्रक्रिया पूरी तरह से आगे बढ़ रही

अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और उनके चाचा एवं राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले शरद पवार नीत NCP (SP) के प्रस्तावित विलय की प्रक्रिया पूरी तरह से आगे बढ़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार और शरद पवार की बातचीत कि अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि इस विलय से सत्ता समीकरणों में भी बदलाव आने की उम्मीद है क्योंकि एनसीपी (एसपी) मानना ​​है कि अनुभवी नेता शरद पवार अब स्वाभाविक रूप से एकीकृत कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में ‘केंद्रीय भूमिका’ निभाएंगे जबकि सत्तारूढ़ एनसीपी के नेता अजित पवार की राजनीतिक विरासत को बनाए रखने के लिए उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करने को इच्छुक हैं।

Next Story