Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

CSK में शामिल हो सकते हैं संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी ने टीम में लाने का बनाया मन, ले सकते हैं धोनी की जगह

Shilpi Narayan
1 July 2025 6:20 PM IST
CSK में शामिल हो सकते हैं संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी ने टीम में लाने का बनाया मन, ले सकते हैं धोनी की जगह
x

नई दिल्ली। आईपीएल में इस साल सीएसके कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। वहीं फ्रेंचाइजी अगले साल की तैयारी में जुट गई है। दरअसल, खबर तो ऐसी ही आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स को सफलता दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन अब सीएसके के साथ जुड़ने वाले हैं। हालांकि संजू पर सीएसके के अलावा कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें हैं।

कोई आधिकारिक चर्चा नहीं की गई

बता दें कि चेन्नई की टीम पूरे मूड में है कि वह संजू को अपने साथ जोड़े। संजू फिलहाल राजस्थान के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में फाइनल खेला था जो इस फ्रेंचाइजी का 2008 के बाद पहला फाइनल था। वहीं क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि चेन्नई संजू को अपनी टीम में लाना चाहती है, हालांकि इस मामले में राजस्थान से अभी तक कोई आधिकारिक चर्चा नहीं की गई है।

हमें संजू में दिलचस्पी है

रिपोर्ट में चेन्नई के सूत्र के हवाले से लिखा गया कि हम निश्चित तौर पर संजू की तरफ देख रहे हैं। वह भारतीय बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और ओपनर भी हैं। संजू को टीम के साथ जोड़ने की यह मंशा भी हो सकता है कि वह धोनी की जगह विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

अगर वह उपलब्ध करेंगे तो निश्चित तौर पर हम उनको अपने साथ जोड़ने पर विचार करेंगे। उनकी जगह हमारी तरफ से किस खिलाड़ी को ट्रेड किया जाएगा इस पर अभी हमने चर्चा नहीं की है क्योंकि मामला अभी इतनी दूर गया नहीं है, लेकिन हां, हमें संजू में दिलचस्पी है।

गायकवाड़ को लंबे समय के लिए कप्तान नियुक्त किया

चेन्नई के लिए ये काफी माथापच्ची वाला काम होगा कि वह किस खिलाड़ी को ट्रेड करे। संजू राजस्थान की तरफ से नंबर-1 रिटेन खिलाड़ी थे जिसका मतलब उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए गए थे। उनकी जगह चेन्नई में जो संभावित और उनके बराबर का खिलाड़ी होगा वो हैं ऋतुराज गायकवाड़। हालांकि, टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही कह चुके हैं कि गायकवाड़ को लंबे समय के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

वहीं राजस्थान ने हाल ही में लंदन में अपनी रिव्यू मीटिंग की थी जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे । इस मीटिंग में दूसरी टीमों से अलग-अलग खिलाड़ियों को ट्रेड करन की अपील पर चर्चा भी की गई लेकिन संजू का नाम उसमें नहीं था।

Next Story