Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भोजशाला परिसर में सरस्वती पूजा शुरू! शाम में होगी जुमे की नमाज, 6000 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती

Anjali Tyagi
23 Jan 2026 10:45 AM IST
भोजशाला परिसर में  सरस्वती पूजा शुरू! शाम में होगी जुमे की नमाज, 6000 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती
x

धार। मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर धार स्थित भोजशाला में आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। बता दें कि सूर्योदय के साथ ही हिंदू पक्ष ने मां वाग्देवी (सरस्वती) की विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। ये पूजा सूर्यास्त तक जारी रहेगी। वही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि दोपहर 1 से 3 बजे के बीच मुस्लिम समाज परिसर में जुमे की नमाज भी अदा करेगी।

दोनों धर्मों का सम्मान

सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजशाला पहुंचकर माँ सरस्वती की पूजा की और विशेष आरती में भाग लिया। व्यवस्था के अनुसार, दोपहर 1:00 बजे मुस्लिम समुदाय के लोग परिसर के भीतर शुक्रवार की नमाज अदा करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था

सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। छावनी में तब्दील हुआ धार, 8000 जवान तैनात किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। धार शहर को छावनी में बदल दिया गया है, जहां सीआरपीएफ (CRPF), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और स्थानीय पुलिस के 8 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। संवेदनशील इलाकों में एआई (AI) तकनीक वाले कैमरों और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। श्रद्धालुओं को 13-14 राउंड की सुरक्षा बैरिकेडिंग से गुजरने के बाद ही प्रवेश मिल रहा है।

क्या है भोजशाला का नियम

भोजशाला एक एएसआई (ASI) संरक्षित स्मारक है, जहाँ हिंदू समुदाय को मंगलवार और बसंत पंचमी पर पूजा करने और मुस्लिम समुदाय को शुक्रवार को नमाज पढ़ने की अनुमति है

Next Story