Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

देश भर में मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, विपक्ष ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को किया याद

Aryan
31 Oct 2025 9:49 AM IST
देश भर में मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, विपक्ष ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को किया याद
x
नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड की सलामी ली

नई दिल्ली। देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्ष के नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम

सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती पर गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस की तर्ज पर आयोजित होगा, जिसमें सांस्कृतिक परेड, राज्यों की झांकियां निकाली जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड की सलामी ली।

अमित शाह ने कहा आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन है। हर 31 अक्टूबर को हम एकता दौड़ सरदार पटेल साहब के सम्मान में आयोजित करते हैं। आज सरदार पटेल साहब की 150वीं जयंती है और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है कि इसको एक विशेष आयोजन के रूप में देशभर में मनाया जाएगा। आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद भारत के अभी के मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका रही है।'

पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Story