Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सऊदी अरब एआई मिशन पर हुआ सक्रिय, तैयार करेगा 1 लाख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट

DeskNoida
13 Oct 2025 1:00 AM IST
सऊदी अरब एआई मिशन पर हुआ सक्रिय, तैयार करेगा 1 लाख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट
x
देश के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MCIT) ने एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत 1 लाख नागरिकों को एआई और डेटा एनालिटिक्स में प्रशिक्षित किया जाएगा।

सऊदी अरब अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। देश के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MCIT) ने एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत 1 लाख नागरिकों को एआई और डेटा एनालिटिक्स में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सऊदी अरब को एआई नवाचार और विकास का वैश्विक केंद्र बनाना है।

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी Incorta के सहयोग से संचालित किया जा रहा है और इसे अब तक का सबसे बड़ा एआई प्रशिक्षण कार्यक्रम बताया गया है। यह सऊदी अरब के Vision 2030 के लक्ष्यों को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा, जिसका उद्देश्य तकनीकी सशक्तिकरण के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को विविध बनाना है।

किंगडम की दीर्घकालिक रणनीति के तहत कुल 10 लाख नागरिकों को एआई में प्रशिक्षित करने की योजना है। यह पहल सऊदी डेटा एंड एआई अथॉरिटी (SDAIA) द्वारा शिक्षा मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से आगे बढ़ाई जा रही है।

सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) की रिपोर्ट के अनुसार, एमसीआईटी ने ‘मुस्तकबली’ नामक एक और कार्यक्रम की भी शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अतिरिक्त 50,000 युवाओं को एआई और डिजिटल कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। Incorta के सीईओ और सह-संस्थापक ओसामा अल-कादी ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ वर्तमान एआई तकनीकों पर नहीं, बल्कि भविष्य के नवाचारों की दिशा में सोचने की क्षमता विकसित करने पर केंद्रित है।

अल-कादी ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को एआई के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से जोड़ा जाएगा ताकि वे डेटा-आधारित निर्णय ले सकें। इससे सरकारी संस्थानों, मंत्रालयों और निजी कंपनियों की दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

एमसीआईटी की कार्यवाहक उपमंत्री, सफा अल-राशिद, ने इस पहल को सऊदी अरब के समावेशी और सतत विकास के प्रति दीर्घकालिक संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि “हम अपने नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को एआई कौशलों से लैस करके एक मजबूत कार्यबल तैयार कर रहे हैं। इससे न केवल सऊदी अरब की वैश्विक एआई नेतृत्व की स्थिति मजबूत होगी बल्कि Vision 2030 के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी तेजी आएगी।”

इस महत्वाकांक्षी योजना के साथ, सऊदी अरब ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आने वाले वर्षों में एआई तकनीक को अपनी राष्ट्रीय पहचान और आर्थिक विकास का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहता है।

Next Story