Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच अचानक दिल्ली पहुंचे सऊदी अरब के मंत्री, जानें वजह

Aryan
8 May 2025 1:55 PM IST
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच अचानक दिल्ली पहुंचे सऊदी अरब के मंत्री, जानें वजह
x
नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हमले बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। ऐसे में दुनियाभर के देश शांति बरतने की अपील कर रहे हैं। इस बीच सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलीजुबैर अचानक से दिल्ली पहुंचे हैं। जहां सऊदी अरब के मंत्री ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की।

एस जयशंकर साझा की पोस्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि 'आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलजुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।'

यात्रा का उद्देश्य

अदेल अलजुबेर की यात्रा का उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव कम करने और आंतरिक शांति कायम करने के लिए था। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

ईरान के विदेश मंत्री भी भारत दौरे पर

सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री के अलावा ईरान के विदेश मंत्री भी भारत दौरे पर पहुंचे हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची नई दिल्ली पहुंचे। आज अराघची भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे।

Next Story