Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सऊदी बस हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

DeskNoida
17 Nov 2025 11:10 PM IST
सऊदी बस हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म, 18 लोगों की दर्दनाक मौत
x
रिश्तेदारों के अनुसार, इस परिवार की तीन पीढ़ियां इस हादसे में समाप्त हो गईं। यह परिवार शनिवार को भारत लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

सऊदी अरब के मदीना के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग शामिल थे। रिश्तेदारों के मुताबिक यह परिवार शनिवार को भारत लौटने वाला था। सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ उमराह के लिए गए थे। हादसे के समय बस में उनके कुल 18 परिजन सवार थे। बस मदीना से करीब 30 किलोमीटर दूर एक डीजल टैंकर से टकरा गई और आग लगने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 9 वयस्क और 9 बच्चों की जान गई।

रिश्तेदार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उनकी भाभी, देवर, बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे भी बस में थे। सभी लोग आठ दिन पहले उमराह के लिए गए थे और वापसी में यह हादसा हो गया। मृतकों में 70 वर्षीय नसीरुद्दीन, 62 वर्षीय अख्तर बेगम, 42 वर्षीय सलाउद्दीन, 44 वर्षीय अमीना, 38 वर्षीय रिजवाना, 40 वर्षीय शबाना और अन्य बच्चे शामिल हैं। हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग हैदराबाद के रहने वाले थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास लगातार मदद कर रहे हैं। जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 24x7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन जारी की है। टोल-फ्री नंबर 8002440003 पर संपर्क किया जा सकता है।

Next Story