
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अरावली बचाओ, भविष्य...
अरावली बचाओ, भविष्य बचाओ...अरावली पर्वतमाला को लेकर कांग्रेस का आंदोलन तेज! सचिन पायलट ने कहा-ये डबल इंजन नहीं बल्कि...

जयपुर। अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर प्रदेश में चल रहा आंदोलन अब और तेज हो गया है। जयपुर में “अरावली बचाओ, भविष्य बचाओ” नारे के साथ बड़ा पैदल मार्च निकालने जा रही है। यह मार्च एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में हो रहा है। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट भी शामिल हुए हैं। पायलट की मौजूदगी से इस आयोजन को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बड़ी ताकत मिली है।
जानबूझकर खतरे की दिशा में कौन डाल रहा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे भारत में राजस्थान में लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं, लोगों को चिंता खाई जा रही है कि जो पर्वतमाला आदिकाल से करोड़ों लोगों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में बनी हुई थी उसे जानबूझकर खतरे की दिशा में कौन डाल रहा है। कोर्ट का हाल ही में जो वक्तव्य आया है उसमें सरकार को माना गया है... 1 लाख 18 हजार पहाड़ ऐसे हैं जो 100 मीटर से ऊपर हैं और मात्र 1048 पहाड़ 100 मीटर से ऊपर के हैं।
सरकार के नीयत में कुछ कमी
वहीं उन्होंने कहा कि मतलब 90% से ज्यादा अरावली का जो क्षेत्र है वो परिभाषा से बाहर और असुरक्षित हो जाएगा। जो अवैध खनन सरकार की नाक के नीचे से किया जा रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है? मुझे लगता है कि सरकार विवश है या उनकी नीयत में कुछ कमी है। अब तक इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में नहीं गई है कि परिभाषा को फिर से परिभाषित किया जाए। ये डबल इंजन नहीं बल्कि चार इंजन वाली सरकार है और ये चारों इंजन दौड़ रहे हैं कि कैसे अलवर पर्वतमाला को खत्म किया जाए।




