Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Sawan Special: एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां दर्शन मात्र से मन की पूरी होती है हर कामना

Shilpi Narayan
24 July 2025 8:00 AM IST
Sawan Special: एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां दर्शन मात्र से मन की पूरी होती है हर कामना
x

सावन का पवित्र महीना चल रहा है। सावन में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए लोग शिव मंदिरों में जा रहे हैं और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर रहे हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं मृत्युंजय महादेव मंदिर के बारे में, जो बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में है। यह चमत्कारी मंदिर विश्वेश्वरगंज में कालभैरव मंदिर के पास है। इसका नाम महामृत्युंजय मंदिर है, जहां भगवान शिव का यह स्वरूप भक्तों को मृत्यु के भय से मुक्ति देता है।

कई शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है

दरअसल, मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां के दर्शन मात्र से मन की हर कामना पूरी होती है और मंदिर का अमृत तुल्य जल कई रोगों को दूर करता है। महामृत्युंजय मंदिर का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व शास्त्रों में भी वर्णित है। भगवान शिव का यह स्वरूप अकाल मृत्यु से रक्षा करने वाला माना जाता है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अनुसार, मंदिर में मौजूद जल कई भूमिगत धाराओं का मिश्रण है, जो औषधीय गुणों से युक्त है। धार्मिक मान्यता है कि इस जल को पीने से कई शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है। इसे ‘अमृत जल’ कहा जाता है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को शांत भी करता है।

बाबा मृत्युंजय के दर्शन मात्र से मन की हर कामना पूरी होती है

सावन के साथ ही सोमवार, रविवार, प्रदोष, महाशिवरात्रि और शिवरात्रि के साथ ही सामान्य दिनों में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। श्रद्धालु मंदिर में हाजिरी लगाने के साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करते हैं। मान्यता है कि बाबा मृत्युंजय के दर्शन मात्र से मन की हर कामना पूरी होती है। नियमित रूप से यहां पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों का कहना है कि उनके जीवन से कष्ट दूर हो जाते हैं और बाबा की कृपा बरसती है।

मंदिर के परिसर में धनवंतरी कुआं है

मंदिर के परिसर में धनवंतरी कुआं है, जिसका उल्लेख शिव पुराण में मिलता है। जिसके अनुसार कूप में भगवान धनवंतरी ने कई जड़ी-बूटियां डाली थीं, इसलिए कहा जाता है कि इसका जल पीने से तमाम तरह के घाव और रोग ठीक हो जाते हैं। शिव पुराण के अनुसार, महादेव ने ‘महामृत्युंजय मंत्र’ की रचना की थी और इसका रहस्य माता पार्वती को ही बताया था। महामृत्युंजय मंत्र के जाप करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि मृत्युंजय महादेव के दर्शन करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।

Next Story