Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी के एक और जिले में स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने आठवीं तक के स्कूल किए बंद

DeskNoida
23 Dec 2025 1:00 AM IST
यूपी के एक और जिले में स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने आठवीं तक के स्कूल किए बंद
x
इसी कड़ी में सोमवार को शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार गिरते तापमान, घने कोहरे और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राज्य के कई जिलों में जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, शाहजहांपुर में मंगलवार यानी 23 दिसंबर को सभी बोर्डों से संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मदरसा और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद

डीएम के आदेश के तहत 23 दिसंबर को शाहजहांपुर जिले में मदरसा और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। आदेश जारी होते ही स्कूल प्रबंधन ने बच्चों और उनके अभिभावकों को छुट्टी की सूचना दे दी है। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरा बच्चों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

पहले भी कई जिलों में बढ़ाई जा चुकी है छुट्टी

गौरतलब है कि इससे पहले ठंड के कारण प्रदेश के 15 जिलों में 20 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। इनमें कुछ जिलों में कक्षा आठवीं तक तो कुछ में कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रखे गए थे। बीते दिनों दो जिलों में जिलाधिकारियों ने छुट्टी की अवधि को आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया था।

अंबेडकर नगर और मेरठ में भी आदेश

ठंड को देखते हुए इससे पहले अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने सभी बोर्डों के कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 की प्रायोगिक परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूलों में समय से उपस्थित होकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं मेरठ में भी जिलाधिकारी ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 23 दिसंबर यानी मंगलवार तक बंद रखने का आदेश दिया है।

समय में किया गया बदलाव

इसके अलावा बरेली और कानपुर में स्कूलों को पूरी तरह बंद करने के बजाय उनके समय में बदलाव किया गया है। बरेली में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों और कानपुर में नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है, ताकि बच्चों को सुबह की कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।

आगे भी जारी रह सकती है सख्ती

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी या समय में बदलाव से जुड़े फैसले लिए जा सकते हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।

Next Story