Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

SCO: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Anjali Tyagi
15 July 2025 11:14 AM IST
SCO: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
x
उन्होंने चीन द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने के फैसले का स्वागत किया, जो पांच साल से बंद थी।

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की हैं। बता दें कि शी जिनपिंग के 20 दिनों बाद सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए हैं। कई दिनों से उनके साइलेंट तख्तापलट की अटकलें चल रही थी। भारतीय विदेश मंत्री ने उनतक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन पहुंचाया है। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने और सीमा पर तनाव कम करने पर चर्चा हुई। साथ ही व्यापार व कैलाश मानसरोवर जैसे अहम मुद्दे उठाए गए।

एस जयशंकर ने दी जानकारी

एस जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, "आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन पहुंचाया। राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया। इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देता हूं।"

SCO की बैठक में शामिल होंगे विदेश मंत्री

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय चीन यात्रा पर हैं। जहां वो बीजिंग में आधिकारिक मीटिंग्स के बाद वे तिआनजिन में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आज शामिल होंगे।

क्या है SCO समिट ?

SCO (Shanghai Cooperation Organisation) एक राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है जिसमें 9 सदस्य देश (चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ईरान) और कई पर्यवेक्षक व डायलॉग पार्टनर देश शामिल हैं।

व्यापार और पर्यटन पर बातचीत

बता दें कि जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से एक्सपोर्ट कंट्रोल और व्यापारिक प्रतिबंधों पर भी चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि चीन भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नुकसान पहुंचाने वाले कदमों से बचे। साथ ही उन्होंने लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए ट्रैवल को आसान बनाने, सीधी फ्लाइट्स फिर से शुरू करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की भी बात कही।

आतंकवाद और कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी अहम चर्चा

एससीओ बैठक के दौरान जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का रुख दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि SCO का मूल उद्देश्य आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ से लड़ना है, और सभी सदस्य देशों को 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर कायम रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने चीन द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने के फैसले का स्वागत किया, जो पांच साल से बंद थी।

Next Story