Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

T20 WC 2026 खेलने को तैयार स्कॉटलैंड, वीजा मिलने में हो रही देरी, टीम में पाक मूल के खिलाड़ी ने बढ़ाई चिंता!

Anjali Tyagi
27 Jan 2026 3:50 PM IST
T20 WC 2026 खेलने को तैयार स्कॉटलैंड, वीजा मिलने में हो रही देरी, टीम में पाक मूल के खिलाड़ी ने बढ़ाई चिंता!
x

नई दिल्ली। स्कॉटलैंड ने भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहे ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की जगह एंट्री तो पा ली है, लेकिन टीम को भारत के वीजा मिलने में देरी की चिंता सता रही है। साथ ही वीजा के अलावा, स्कॉटलैंड के पास फिलहाल न तो कोई आधिकारिक प्रायोजक (sponsor) है और न ही टूर्नामेंट के लिए नई जर्सी तैयार है। स्कॉटलैंड सात फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

अंतिम समय में एंट्री

बांग्लादेश के भारत यात्रा से इनकार करने के बाद स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट शुरू होने से मात्र 15 दिन पहले शामिल किया गया है। इस कम समय के कारण वीजा प्रक्रिया को पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी

सबसे बड़ी चिंता तेज गेंदबाज सफयान शरीफ के वीजा को लेकर है, जो पाकिस्तानी मूल के हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव के कारण पाकिस्तानी मूल के नागरिकों के वीजा में अक्सर अधिक समय लगता है। हालांकि टीम ने वीजा में देरी की स्थिति से निपटने के लिए दो यात्रा करने वाले और तीन गैर-यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी शामिल किए हैं।

ICC का आश्वासन

क्रिकेट स्कॉटलैंड की सीईओ ट्रुडी लिंडब्लेड (Trudy Lindblade) ने कहा है कि ICC और BCCI इस मामले पर मिलकर काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि टीम समय पर भारत पहुंच जाएगी।

Next Story