Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर फंसा पेंच! कांग्रेस 60 पर अड़ी, जानें JMM ने राजद को कब तक का दिया अल्टीमेटम

Aryan
12 Oct 2025 12:53 PM IST
महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर फंसा पेंच! कांग्रेस 60 पर अड़ी, जानें JMM ने राजद को कब तक का दिया अल्टीमेटम
x
तेजस्वी यादव समाधान निकालने के लिए राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। लेकिन इसी बीच बिहार से महागठबंधन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही कि कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अबतक मामला फंसा हुआ है। बता दें कि पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर को तय की गई है। सूत्रों के मुताबिक, राजद ने बैठक के दौरान कांग्रेस को केवल 50 सीटों का ही ऑफर दिया था। वहीं, कांग्रेस की चाहत है कि उसे कम से कम 60 सीटें दी जाएं। इस मुद्दे को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान जारी है। दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बिहार में अपनी हिस्सेदारी की मांग रखी है।

कांग्रेस ने राजद को दिया अल्टीमेटम

कांग्रेस ने राजद को अगले 24 घंटे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला करें नहीं तो हम पहले चरण के अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे। अब इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव समाधान निकालने के लिए राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

तेजस्वी यादव लालू और राबड़ी रवाना होंगे दिल्ली

दरअसल महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर बातचीत हो रही है। लेकिन इसी दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना होंगे। उन्हें लैंड फॉर जॉब केस में कल यानी 13 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। ऐसे में तेजस्वी यादव दिल्ली का यह दौरा सिर्फ कानूनी ही नहीं राजनीतिक एंगल से भी देखा जा रहा है और इसे खास माना जा रहा है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी 15 अक्टूबर तक दिया अल्टीमेटम

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बिहार में अपनी हिस्सेदारी की मांग रखी है। पार्टी का कहना है कि अगर 15 अक्टूबर तक सीट बंटवारा तय नहीं हुआ तो वह अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। बता दें कि JMM ने भी बिहार की 12 सीटों पर दावा किया है, जो झारखंड की सीमा के पास हैं। JMM के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव में उसने राजद को सात सीटें दी थीं, इसलिए बिहार में भी उसी तरह से उनसे सीट चाहती है।


Next Story