Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची शुरू! NDA के घटक दलों में सीट को लेकर फंसा पेंच, चिराग-मांझी के बाद अब कुशवाहा ने इस डिमांड से बढ़ाई टेंशन

Shilpi Narayan
8 Oct 2025 6:30 PM IST
बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची शुरू! NDA के घटक दलों में सीट को लेकर फंसा पेंच, चिराग-मांझी के बाद अब कुशवाहा ने इस डिमांड से बढ़ाई टेंशन
x

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही सभी राजनीतिक पार्टियों में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है। वहीं NDA गठबंधन कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा इस बात की चर्चा चल रही। फिलहाल कुछ फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां पहले चिराग पासवान को लेकर कहा जा रहा था कि वो 40 से 45 सीटों की मांग पर अड़े हैं। जिसके बाद सामने आया कि जीतनराम मांझी भी नाराज हैं। हालांकि बीजेपी के नेताओं ने चिराग से मुलाकात भी की थी। लेकिन बात नहीं बन पाई। इस बीच अब खबर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने बीजेपी को लगभग 20-22 सीटों की लिस्ट सौंप दी है। इन्हीं सीटों में कुशवाहा चुनाव लड़ना चाहते हैं।

एनडीए के लिए आज और कल का दिन अहम

दरअसल, जिन सीटों की लिस्ट कुशवाहा ने सौंपी है, उनमें दिनारा, मधुबनी, महुआ, उजियारपुर, कुर्था सासाराम, ओबरा पर है, इन सीटों वो अपने हिस्से में कंफर्म चाहते हैं। इसके अलावा सुल्तानगंज, गोह, बाजपट्टी, शेखपुरा समेत करीब 20-22 सीट वो चाहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एक दो दिन में सीटों के बंटवारे पर फाइनल राउंड की बातचीत होगी। बिहार में एनडीए के लिए आज और कल का दिन अहम है।

सीट शेयरिंग का ऐलान पटना में ही होगा

सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग का ऐलान पटना में ही होगा। उम्मीद है कि इस एक-दो दिन में एनडीए गठबंधन सीट शेयरिंग पर जो पेंच फंसा है, उसे सुलझा लेगा। NDA खेमे में हम पार्टी के जीतन मांझी 15 सीट मांग रहे हैं। चिराग पासवान 40 से 45 सीट मांग रहे हैं जबकि बीजेपी 20 सीट ही देने को तैयार है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 20-22 सीट मांग रही है। बीजेपी-जेडीयू 103-03 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

15 सीटें नहीं मिली तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे

वहं जीतनराम मांझी ने कहा कि अगर 15 सीटें नहीं मिली तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। हमारे लोगों को मतदाता सूची नहीं मिली। 70 से 80 सीटों पर हमारे पास विकल्प है। हमें नहीं बुलाया गया है। ये अपमान का घूंट कितने दिन सहेंगे। एनडीए का मैं हर समय साथ दिया है तो एनडीए का फर्ज बनता है कि हम अपमानित महसूस ना करें। पिछले चुनाव में हमें 7 सीटें मिली थी। हमारा स्ट्राइक रेट 60% था। इस बार हम 15 सीट चाहते हैं ताकि 60% सीट जीतने के बाद हमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का दर्जा मिल जाएगा।

दो चरणों में होगा चुनाव

बता दें कि बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी। इस बार के चुनाव में 7 करोड़ 42 लाख वोटर हैं। इनमें 3 करोड़ 92 लाख पुरुष जबकि 3 करोड़ 49 लाख महिला वोटर्स हैं। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इस दिन 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी।

Next Story