
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राजस्थान हाई कोर्ट की...
राजस्थान हाई कोर्ट की सुरक्षा खतरे में, 6 दिन में 4 बार बम से उड़ाने की दी गई धमकी...

जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। तीन दिन में लगातार तीसरी बार हाई कोर्ट को बम से उड़ाने वाला मेल भेजा गया है। इस मद्देनजर कोर्ट परिसर में हाई सिक्योरिटी रखी गई है। इसके साथ ही गहन जांच प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि अब तक 6 दिन में 4 बार धमकी दी जा चुकी है।
धमकी मिलने के बाद हाई कोर्ट में मचा हड़कंप
धमकी मिलने के बाद फिर हड़कंप मचा और मौके पर पुलिस, एटीएस और बॉम्ब स्क्वॉड आए। कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और फिर जगह-जगह तलाशी ली गई। फिलहाल पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और कोर्ट कैंपस को रोजाना के काम के लिए क्लियर कर दिया गया है।
हाई कोर्ट की सुरक्षा खतरे में
जानकारी के अनुसार, अब तक मेल करने वाले सोर्स का पता नहीं चल पाया है। तीन दिन से लगातार हाई कोर्ट की सुरक्षा को चुनौती दी जा रही है, लेकिन पुलिस अब तक धमकी देने वाले का पता नहीं लगा सकी है। इस मामले में साइबर पुलिस कार्रवाई जारी है।
केंद्रीय एजेंसियों की ली जाएगी मदद
दरअसल धमकी भरा ईमेल आने के बाद अदालतों यानी कोर्ट रूम्स को भी खाली करा दिया गया था। जिससे तीसरे दिन भी मुकदमों की सुनवाई प्रभावित हो रही है। लेकिन हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज आने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।
वकीलों ने जताई नाराजगी
6 दिन में चौथी बार बम की धमकी मिलने के बाद वकीलों ने काफी नाराजगी जताई है। वकीलों का कहना है कि इस बारे में प्रशासन और सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।




