
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- SEMICON India 2025:...
SEMICON India 2025: समिट के दूसरे दिन पहुंचे PM मोदी, कहा- देशभर में सेमीकंडक्टर पार्क्स किए जा रहे विकसित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 के दूसरे दिन हिस्सा लिया। जिस दौरान उन्होंने विशेषज्ञों से बातचीत की और सेमीकंडक्टर तकनीक से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स व उत्पादों को देखा।
दुनिया भारत पर भरोसा करती है...
बीते दिन पीएम मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा था कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और सेमीकंडक्टर के भविष्य को भारत के साथ मिलकर बनाना चाहती है। उन्होंने इस मौके पर चिप्स को 21वीं सदी का "डिजिटल डायमंड" बताया था।
1.5 लाख करोड़ के निवेश से सेक्टर को मिलेगी मजबूती
प्रधानमंत्री ने बताया कि वैश्विक सेमीकंडक्टर मार्केट पहले ही 600 अरब डॉलर का हो चुका है और आने वाले वर्षों में यह 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर जाएगा। उनका विश्वास है कि भारत जिस गति से इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उसमें इस 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट का बड़ा हिस्सा भारत के पास होगा।
देश में विकसित हो रहे सेमीकंडक्टर पार्क
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि देशभर में सेमीकंडक्टर पार्क्स विकसित किए जा रहे हैं। प्लग-एंड-प्ले मॉडल पर तैयार हो रहे इन पार्क्स में जमीन, बिजली, पोर्ट और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, साथ ही स्किल्ड वर्कफोर्स तक आसान पहुंच जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।