Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Semiconductor Unit:मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, जानें कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

Aryan
14 May 2025 4:09 PM IST
Semiconductor Unit:मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, जानें कितने लोगों को मिलेगा रोजगार
x
चिप यूनिट के लिए 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा

नोएडा। यूपी में दिन-ब-दिन तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा को एक और तोहफा मिल गया है। मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने का बड़ा ऐलान किया है। जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।

अश्विनी वैष्णव ने खुद दी जानकारी

इसके बारे में खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है और कहा कि "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है। इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण का काम चल रहा है। एक यूनिट में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है। यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का ज्वाइंट वेंचर है।"

काम लगभग पूरा होने वाला है

जानकारी के मुताबिक जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा होने को है। जल्द ही यहां से देश-विदेश के लिए उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। जिससे लोगो को कई सुविधांए मिलेगी।

3,700 करोड़ रुपये निवेश

इस प्रोजक्ट्स के जरिए एचसीएल और फॉक्सकॉन मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में जेवर एयरपोर्ट के पास एक प्लांट लगाएंगे। चिप यूनिट के लिए 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और उत्पादन वर्ष 2027 से शुरू होगा।

2 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार

बता दें कि इस सेमीकंडक्टर यूनिट के बनने से तकरीबन 2 हजार से भी ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा।

Next Story