Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फार्मा कंपनी में साझेदारी का झांसा देकर 74 वर्षीय बुजुर्ग से 1.6 करोड़ की ठगी

DeskNoida
7 Sept 2025 3:00 AM IST
फार्मा कंपनी में साझेदारी का झांसा देकर 74 वर्षीय बुजुर्ग से 1.6 करोड़ की ठगी
x
शिकायतकर्ता एक प्राइवेट कंपनी चलाते हैं जो भारत और विदेशों में फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। करीब चार साल पहले उनकी मुलाकात नागपुर के बिजनेसमैन धनेश गुंडेचा से हुई थी।

मुंबई में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी के साथ 1.6 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने उन्हें फार्मा कंपनी में साझेदारी का झांसा देकर पैसे हड़प लिए।

चार साल पहले हुआ था संपर्क

शिकायतकर्ता एक प्राइवेट कंपनी चलाते हैं जो भारत और विदेशों में फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। करीब चार साल पहले उनकी मुलाकात नागपुर के बिजनेसमैन धनेश गुंडेचा से हुई थी।

साझेदारी का वादा

गुंडेचा ने उन्हें नई कैप्सूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि उन्हें 25% पार्टनरशिप स्टेक मिलेगा। इस वादे पर भरोसा करते हुए शिकायतकर्ता ने 1.6 करोड़ रुपये का निवेश किया।

पैसा न लौटाने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हुआ और गुंडेचा ने पैसे भी वापस नहीं किए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जुहू पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।

धोखाधड़ी का केस दर्ज

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी धनेश गुंडेचा के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात (cheating & criminal breach of trust) का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Next Story