
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यूपी BJP प्रदेश...
यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हैं इन लोगों के नाम, 14 दिसंबर को होगा ऐलान!

लखनऊ। यूपी में बीजेपी अध्यक्ष के नाम का खुलासा अब जल्द होने वाला है। दरअसल 14 दिसंबर को प्रदेश के अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और संगठन चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय जानकारी दी, 13 दिसंबर को लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद 14 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।
इन नामों पर हो रही है चर्चा
सूत्रों के अनुसार, अध्यक्ष पद की रेस में ओबीसी और ब्राह्मण समुदाय के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। ओबीसी से केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल लोधी और केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा के नाम पर चर्चा हो रही है। वहीं ब्राह्मण समाज से पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और यूपी बीजेपी महामंत्री गोविंद शुक्ला के नाम उम्मीदवारों में गिना जा रहा जा रहा है। पार्टी के माने तो जातीय संतुलन और क्षेत्रीय समीकरण को वरीयता देते हुए BJP अध्यक्ष का चेहरा चुना जाएगा।
कल यानी 13 दिसंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे
दरअसल चुनाव प्रक्रिया के तहत 13 दिसंबर को दोपहर में नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे। नामांकन के वक्त CM योगी और दोनों डिप्टी CM भी मौजूद रह सकते हैं। जानकारी के अनुसार, पार्टी ने सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को लखनऊ बुलाया है, जहां प्रांतीय परिषद के करीब 400 सदस्य मतदान कर नए अध्यक्ष का चयन करेंगे।
गौरतलब है कि पिछड़े वर्ग से किसी बड़े चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। पार्टी के भीतर स्वतंत्रदेव सिंह, सोनकर, पंकज चौधरी और केशव मौर्य जैसे नाम चर्चा का विषय बने हुए हैं।




