Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नए साल पर ‘किंग’ को लेकर शाहरुख खान दे सकते हैं गुड न्यूज, फैंस ने इस वजह से लगाए कयास...

Aryan
30 Dec 2025 11:44 AM IST
नए साल पर ‘किंग’ को लेकर शाहरुख खान दे सकते हैं  गुड न्यूज, फैंस ने इस वजह से लगाए कयास...
x
फिल्म ‘किंग’ का नाम आने वाले साल 2026 में सबसे बड़ी फिल्मों के लिस्ट में शामिल है। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता किंग खान मतलब शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। फिल्म ‘किंग’ का नाम आने वाले साल 2026 में सबसे बड़ी फिल्मों के लिस्ट में शामिल है। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। लेकिन शाहरुख खान को रिकॉर्डिग स्टूडियो जाते देखा गया। इसे लेकर फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है। फैंस को ऐसा लग रहा है कि नए साल पर ‘किंग’ को लेकर कोई गुड न्यूज मिल सकती है।

शाहरूख की तस्वीरें हुई वायरल

शाहरुख सफेद टी-शर्ट, कार्गो पैंट पहने और सिर पर टोपी लगाए दिखे। स्टूडियो में अंदर जाते समय उन्होंने सनग्लासेस पहने हुए थे। हालांकि, अभिनेता किसकी रिकॉर्डिंग के लिए गए थे, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उनके स्टूडियो में आने के समय को देख फैंस का मानना है कि वो अपनी आगामी फिल्म 'किंग' के पोस्ट-प्रोडक्शन क्लिप पर काम कर रहे होंगे। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने शाहरुख को पैपराजी से बचाने का प्रयास किया और उनके सामने छाता भी लगाया। लेकिन शाहरुख की झलक कैमरे में कैद हो गई। अब फैंस को उम्मीद है कि नए साल पर उन्हें शाहरुख की तरफ से ‘किंग’ से जुड़ा कोई सरप्राइज मिल सकता है।

शाहरुख के जन्मदिन पर सामने आया था फर्स्ट लुक

बता दें कि पिछले महीने शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने ‘किंग’ से शाहरुख के लुक की झलक दिखाई थी। इस फर्स्ट लुक में शाहरुख एक्शन अवतार में काफी डैशिंग लग रहे थे। इसके सामने आने के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हैं। हालांकि, इसके बाद से किंग को लेकर मेकर्स की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। अब फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि अगली बड़ी घोषणा नए साल में की जा सकती है।

निर्देशक ने भी दिया था संकेत

गौरतलब है कि शाहरुख खान को स्टूडियो में देखे जाने से एक दिन पहले फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक शेर के मोहरे की तस्वीर साझा की थी, जिसके सिर पर मुकुट था। अब शाहरुख को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि मेकर्स मोशन पोस्टर के साथ 1 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर सकते हैं।

Next Story