Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिया बयान! जानें क्या कहा

Aryan
23 Jan 2026 5:01 PM IST
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिया बयान! जानें क्या कहा
x
इस विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाने साधते हुए नाराजगी जताई है।

बरेली। यूपी के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन मेला प्राधिकरण और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बीच चल रहा विवाद रुक नहीं रहा है। वहीं, अविमुक्तेश्वरानंद अभी भी धरने पर बैठे हैं। इस कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य को भी अपनी नाराजगी खत्म करनी चाहिए। मौलाना शहाबुद्दीन ने यह बयान बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

विवाद को करना चाहिए खत्म

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के विवाद को लेकर कहा कि प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी को लेकर स्नान पर जो विवाद हुआ था, उसे अब खत्म कर देना चाहिए। वहीं, शंकराचार्य जी को भी अपनी नाराजगी को खत्म कर देनी चाहिए। बता दें कि यह बयान शंकराचार्य की सेहत बिगड़ने के बाद आया है। इसके साथ ही इस विवाद पर राजनीति में भी रफ्तार पड़ चुकी है।

स्नान को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल यह विवाद मौनी अमावस्या पर उस वक्त हुआ था जब शंकारचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अमावस्या स्नान के लिए अपनी रथ पर सवार होकर जा रहे थे। लेकिन मेला अधिकारियों ने उन्हें संगम जाने से रोक दिया था। उसके बाद उनके समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इस घटना से आहत होकर अविमुक्तेश्वरानंद अपने आश्रम के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं।

अखिलेश यादव ने भी जताई नराजगी

इस विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाने साधते हुए नाराजगी जताई है। वहीं, सीएम योगी के कालनेमि बयान के बाद यह मामला और बढ़ चुका है। वहीं माघ मेले में धरने पर बैठने से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सेहत भी बिगड़ी है।


Next Story