Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शहबाज का कबूलनामा माना-नूर खान एयरबेस व अन्य जगहों पर गिरीं भारतीय मिसाइलें, भारत के साथ वार्ता की लगाई गुहार

Aryan
17 May 2025 1:07 PM IST
शहबाज का कबूलनामा माना-नूर खान एयरबेस व अन्य जगहों पर गिरीं भारतीय मिसाइलें, भारत के साथ वार्ता की लगाई गुहार
x
शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है, लेकिन वह बचाव में जवाब देने का अधिकार रखता है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने आखिर मान लिया है कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस पर मिसाइलों से हमले किए थे। खास बात यह है कि शहबाज ने यह भी कहा कि उन्हें इस हमले की जानकारी हमले की रात खुद सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने दी थी। उन्होंने कहा कि हमले की रात ही सेना प्रमुख मुनीर ने उन्हें जानकारी दे दी थी। पड़ोसी देश के शीर्ष नेतृत्व ने भी पहली बार सैन्य अड्डों को नुकसान की बात कबूल की है।

असीम मुनीर ने दी बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चिग की जानकारी

पाकिस्तान में भारत के जबावी हमले ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिसतानी सैनिकों के लिए देश भर में आयोजित धन्यवाद दिवस (यौम ए तशाकुर) के का आयोजन किया गया। जिसमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि "सिपहसालार असीम मुनीर ने मुझे 9 और 10 मई की दरमियानी रात को करीब 2:30 बजे सिक्योर्ड लाइन पर फोन कर मुझे बताया, वजीर ए आजम साहब, हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं। इनमें से एक नूर खान एयरपोर्ट पर गिरा है और दूसरे कुछ दूसरे इलाकों में गिरे हैं।"

पाकिस्तान को बताया शांतिपूर्ण देश

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस्लामाबाद और प्रांतीय राजधानियों में यौम-ए-तशकूर को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए देश भर में रैलियां आयोजित की गईं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मौके पर इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान भारत के सात सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है, लेकिन वह बचाव में जवाब देने का अधिकार रखता है।

भारत के साथ वार्ता की गुहार

प्रधानमंत्री शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ वार्ता की गुहार लगाई है। साथ ही यह भी कहा कि कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों पर बात होनी चाहिए। शहबाज ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े और इससे कुछ हासिल नहीं हुआ।

पाकिस्तानी सैनिकों को तोपों की सलामी

शहबाज ने संघर्ष में साथ देने के लिए अपने दोस्त देशों को धन्यवाद दिया और संघर्ष विराम करवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को खासतौर पर शुक्रिया कहा। शहबाज ने इसके साथ ही यह धमकी भी दी कि यदि उसकी सीमाओं का फिर से अतिक्रमण किया गया तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा। धन्यवाद दिवस के मौके पर पाकिस्तानी सेना के मारे गए सैनिकों को इस्लामाबाद में 31 और राज्यों की राजधानियों में 21 तोपों की सलामी दी गई।

Next Story