
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- फिल्म 'ओ रोमियो' के...
फिल्म 'ओ रोमियो' के पोस्टर में दिखा शाहिद कपूर का खूंखार लुक, जानें कब होगी रिलीज...

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'ओ रोमियो' से वो एक साल बाद थिएटर्स में लौट रहे हैं। 'ओ रोमियो' से शाहिद का फर्स्ट लुक सामने आ गया ह। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है। बता दें कि 'ओ रोमियो' वैलेंटाइन डे के अवसर पर पर्दे पर दस्तक देने जा रही है।
शाहिद कपूर का खूंखार लूक आया सामने
'ओ रोमियो' में शाहिद कपूर का जो पहला लुक पोस्टर सामने आया है, उसमें वो खूंखार अवतार में दिख रहे हैं। तीखे तेवर, गुस्सैल आंखें और खून में लथपथ चेहरे के साथ शाहिद बेहद गुस्सैल दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में शाहिद की पूरी बॉडी पर टैटू भी दिख रहा है।
फिल्म का टीजर होगा रिलीज
'ओ रोमियो' के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने फिल्म से शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीचिया पर पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में खुलासा किया है कि 10 जनवरी 2026 को ओ रोमियो की पहली झलक यानी टीजर भी रिलीज होगी। विशाल ने लिखा कि इस वैलेंटाइन डे पर O’Romeo की खुशबू उड़ेगी। O Romeo की दुनिया की एक झलक देखें।




