Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म रोमियो में 800 करोड़ी अभिनेत्री की हुई एंट्री! दमदार होगा किरदार...जानें कौन हैं वह

Aryan
5 Aug 2025 8:30 PM IST
शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म रोमियो में 800 करोड़ी अभिनेत्री की हुई एंट्री! दमदार होगा किरदार...जानें कौन हैं वह
x
सितंबर या अक्टूबर तक फिल्म के पोस्टर जारी होने की उम्मीद है

नई दिल्ली। इस साल की दूसरी तिमाही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने वाला है। 5 दिसंबर को शाहिद कपूर की फिल्म रोमियो रिलीज़ होगी, जिसे विशाल भारद्वाज बना रहे हैं। अब, शाहिद कपूर की फिल्म रोमियो में 800 करोड़ कमाने वाली मंहगी अभिनेत्री की एंट्री हो गई है।

शाहिद कपूर ने 5 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ करने की योजना बनाई थी

शाहिद कपूर ने ही 5 दिसंबर को अपनी फिल्म रिलीज़ करने की योजना बनाई थी, हालांकि जानकारी के मुताबिक अब रणवीर सिंह की फिल्म भी उसी तारीख में रिलीज़ होगी। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में एक ऐसी 800 करोड़ी अभिनेत्री को लिया गया है जिसने बॉलीवुड में अपने डांस से धूम मचाई है। जो कि शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म रोमियो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। ये अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि तमन्ना भाटिया हैं।

फिल्म में तमन्ना भाटिया का रोल अलग हटके होगा

शाहिद कपूर की फिल्म रोमियो में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो गई है। हालांकि, इस बार तमन्ना ग्लैमरस अंदाज में पर्दे पर नहीं दिखने वाली हैं। इस फिल्म में उनका रोल अलग हटके होगा। अभिनेत्री कहानी में एक अहम किरदार निभाएंगी। गौरतलब है कि मेकर्स को ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो इमोशंस और ताकत के बीच बैलेंस बना पाए। इसे ध्यान में रखते हुए ही तमन्ना भाटिया को लिया गया है। तमन्ना का रोल कहानी के अहम हिस्से पर बड़ा छाप छोड़ेगा।

कहानी में एक नया आयाम पेश करने का मकसद

तमन्ना को कास्ट करने का एक मकसद कहानी में एक नया आयाम पेश करना भी है। साउथ और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने के बाद, यह उनकी पहली मुख्य हिंदी थ्रिलर फिल्म होगी। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2019 में आई थी, हालांकि 800 करोड़ कमाने वाली अभिनेत्री स्त्री 2 और अजय देवगन की रेड 2 का भी हिस्सा थीं, जिसमें उनका सिर्फ डांस नंबर था।

फिल्म का नाम पहले अर्जुन उस्तरा से रोमियो टाइटल दिया गया

शाहिद कपूर की फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, फिल्म का नाम पहले नाम अर्जुन उस्तरा था, लेकिन बाद में इसका टाइटल रोमियो कर दिया गया। सितंबर या अक्टूबर तक फिल्म के पोस्टर जारी होने की उम्मीद है। मेकर्स भी फिल्म के प्रमोशन पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और फिल्म का आखिरी शेड्यूल चल रहा है।


Next Story