Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Shame-Shame: 70 साल के सौतेले नाना ने 15 साल की नातिन को किया गर्भवती, बेटी पैदा होने पर समाज ने जाना, जानें अब किसकी गोद में है बच्ची

Anjali Tyagi
13 Aug 2025 1:07 PM IST
Shame-Shame: 70 साल के सौतेले नाना ने 15 साल की नातिन को किया गर्भवती, बेटी पैदा होने पर समाज ने जाना, जानें अब किसकी गोद में है बच्ची
x
पुलिस ने मामला दर्ज करके 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया। फिर उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

मुरादाबाद। पता नहीं समाज कहां जा रहा है, हर दिन कोई ना कोई शर्मसार खबर सामने आती ही रहती है। ऐसे ही उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से दिल दहला देने वाली और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खबर सामने आई है। दरअसल उत्तराखंड में 70 साल के सौतेले नाना ने अपनी हवस मिटाने के लिए 15 साल की नातिन के साथ दुष्कर्म किया। जिससे वह नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। नातिन ने अब बेटी को जन्म दिया तो नाना ने उसे गोद दे दिया। पीड़िता नाबालिग के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़िता के चाचा ने क्या बताया?

मुरादाबाद जिले (यूपी) के एक गांव के रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसके बड़े भाई की पहली पत्नी बच्चों को छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसके भाई ने जसपुर की एक लड़की से शादी कर ली और यहां किराए के मकान में रहने लगा। उसकी पहली पत्नी से पैदा हुई 15 साल की बेटी भी उसके साथ रहती थी।

जब मेरी भतीजी प्रेग्नेंट हुई, तब भी उसे हमारे पास नहीं भेजा गया। इसलिए हमें पता ही नहीं चला कि वो प्रेग्नेंट हैं। बाद में उसने बच्ची को जन्म दिया। तब आरोपी नाना ने उस बच्ची को किसी को गोद दे दिया। बाद में भतीजी जब घर लौटी तो उसने सौतेली मां को सारी बात बताई। तब हमें सारा माजरा पता चला। सौतेले नाना ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो उसे मार डालेगा।

मां की तबीयत खराब के बहाने पीड़िता को अपने घर में रखा

जानकारी के मुताबिक दूसरी पत्नी की मां यानी (बेटी की सौतेली नानी) की तबीयत खराब रहती थी। उसकी देखभाल के लिए सौतेला नाना अपनी सौतेली नातिन को अपने घर ले गया था। आरोप है कि वहां उसने अपनी नातिन के साथ यानी (शिकायतकर्ता की भतीजी) के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और डरा धमका कर घर में रखा। लगातार संबंध बनाने से किशोरी गर्भवती हो गई।

आरोपी की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज करके 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया। फिर उसे कोर्ट में पेश किया। वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग का भी मेडिकल करवाया गया है। वहीं, परिवार सौतेले नाना की इस हरकत से हैरान है। परिवार की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा हो। वहीं, जहां नवजात को गोद दिया गया है, उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

Next Story