Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घरेलू सहायिका की शर्मनाक हरकत! पहले गिलास में किया पेशाब, फिर धुले बर्तनों पर छिड़का, परिवार के लोग दंग

Anjali Tyagi
22 Aug 2025 1:31 PM IST
घरेलू सहायिका की शर्मनाक हरकत! पहले गिलास में किया पेशाब, फिर धुले बर्तनों पर छिड़का, परिवार के लोग दंग
x
पिछले कुछ दिनों से उसके व्‍यवहार में घरवालों को कुछ अजीब सा बदलाव नजर आ रहा था।

बिजनौर। बिजनौर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल दस साल से एक व्यापारी के घर काम करने वाली नौकरानी को CCTV कैमरे में गिलास में पेशाब कर धुले बर्तनों पर छिड़कते हुए पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नौकरानी की हरकत का खुलासा तब हुआ, जब मालिक ने घर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी। इस फुटेज को देखकर परिवार के लोग दंग रह गए।

क्या है पूरा मामला

घटना बिजनौर जिले के नगीना कस्‍बे की है। यहां एक प्रतिष्ठित व्‍यापारी के यहां एक महिला पिछले 10 साल से घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से उसके व्‍यवहार में घरवालों को कुछ अजीब सा बदलाव नजर आ रहा था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि घरेलू सहायिका पहले एक गिलास में पेशाब करती है और फ‍िर उसे रसोई में रखे बर्तनों पर छिड़क देती है।

शक की वजह से घर में लगा था कैमरा

बता दें कि परिवार को लंबे समय से शक था कि बर्तनों और खाने-पीने की चीजों में गड़बड़ हो रही है। इसी शक की वजह से घर में CCTV कैमरा लगवाया गया। जैसे ही कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई, मामला पूरी तरह साफ हो गया। नौकरानी पिछले काफी समय से यह गंदी हरकत कर रही थी।

घरवालों ने पकड़ा रंगेहाथ

जानकारी के मुताबिक शाम को जब घरेलू सहायिका दोबारा काम पर आई तो घरवालों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद इसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में महिला ने अपनी गलती मान ली है, लेकिन वह यह घिनौना काम क्‍यों कर रही थी, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया है। फ‍िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story