Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बेशर्म ट्रंप: वेनेजुएला पर हमले का लाइव वीडियो देख अहिंसा को किया लहूलुहान! फिर बोला यह झूठ..

Shilpi Narayan
3 Jan 2026 9:50 PM IST
बेशर्म ट्रंप: वेनेजुएला पर हमले का लाइव वीडियो देख अहिंसा को किया लहूलुहान! फिर बोला यह झूठ..
x

नई दिल्ली। तीसरे विश्व युद्ध की सरजमीं को तैयार करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज वह कर दिखाया जिससे तमाम दुनिया की इंसानियत शर्मसार हो गई। वेनेजुएला पर अमेरिका के कायरतापूर्ण हमले पर विश्व के कुछ देश दबी जुबान में ही विरोध कर रहे हैं जबकि विरोध तो रावण के खिलाफ राम की तरह होनी चाहिए। यह वही ट्रंप है जिसने हाल ही यह दावा किया था कि उससे विश्व में 16 देशों के बीच चल रहे आठ युद्ध को समाप्त कर अहिंसा कायम की।

कई जगहों पर हवाई किए हमले

बता दें कि अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला कर दिया। जिसके बाद काराकास दहल उठा। वहीं अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने वेनेजुएला के कई जगहों पर हवाई हमले किए। हमलों के बीच अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। अब अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है।

मिलिट्री ऑपरेशन को रियल टाइम में देखा

दरअसल, ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला पर हुई कार्रवाई को उन्होंने रियल टाइम में देखा। अमेरिकी न्यूज चैनल से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट से मिलिट्री ऑपरेशन को रियल टाइम में देखा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कि मैं इसे रियल टाइम में देख पाया और मैंने इसके हर पहलू को देखा, फ्लोरिडा में जहां हम थे और वेनेजुएला में फील्ड में हो रहे कम्युनिकेशन को सुना।

यह देखना अद्भुत था कि वे कितने अच्छे थे

ट्रंप ने बाद में कहा कि यह देखना अद्भुत था कि वे कितने अच्छे थे, कितने प्रोफेशनल थे, हमारे पास जो उपकरण हैं, वे कितने शानदार हैं, मेरा मतलब है, इक्विपमेंट का लेवल, और यह देखना कि यह कितनी अच्छी तरह से काम किया, इतनी परफेक्शन के साथ। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि कुछ चोटें लगना, लेकिन हमारी तरफ से कोई मौत न होना, सच में अद्भुत है।इस दौरान ट्रम्प ने इस मिलिट्री ऑपरेशन की तुलना बाइडेन प्रशासन के दौरान अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी से की। उन्होंने कहा कि अब हम हंसी का पात्र नहीं हैं।

Next Story