Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजित पवार प्लेन क्रैश: बारामती के अस्पताल पहुंचे शरद पवार, बाहर हजारों की संख्या में समर्थक हुए जमा, भारी सुरक्षा बल तैनात

Anjali Tyagi
28 Jan 2026 2:20 PM IST
अजित पवार प्लेन क्रैश: बारामती के अस्पताल पहुंचे शरद पवार, बाहर हजारों की संख्या में समर्थक हुए जमा, भारी सुरक्षा बल तैनात
x

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है। विमान में सवार अन्य चार लोग भी इस हादसे में नहीं बचे पाए। ऐसे में शरद पवार बारामती के अस्पताल पहुंच गए है। साथ के अस्पताल के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक जमा हैं जिसके चलते भारी सुरक्षा बल तैनात है।

बारामती के अस्पताल पहुंचे शरद पवार

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां अजित पवार सहित सभी पांच मृतकों के पार्थिव शरीर रखे गए हैं। इस दौरान अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है।

अस्पताल में भारी सुरक्षा बल तैनात

जानकारी के मुताबिक अस्पताल के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक जमा हैं, जो "दादा" के नारे लगा रहे हैं और फफक कर रो रहे हैं। वरिष्ठ एनसीपी नेता अनिल देशमुख और अजित पवार के भतीजे रोहित पवार अस्पताल पहुंचते ही भावुक होकर रोने लगे। अस्पताल और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके। बारामती में स्थानीय व्यापारियों ने सम्मान में अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद कर दी हैं।

राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र सामान्य प्रशासन विभाग (प्रोटोकॉल) ने बताया है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। तीन दिन के शोक की अवधि के दौरान महाराष्ट्र की सभी इमारतों पर जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, उसे आधा झुका दिया जाएगा। इस अवधि के दौरान कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र भर में सभी राज्य सरकार के कार्यालय बुधवार (28 जनवरी) को बंद रहेंगे।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अजित पवार और उनके साथ दिवंगत हुए सभी पुण्य आत्माओं के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इससे पहले सीएम योगी ने एक्स पोस्ट के जरिए दुख जताया। उन्होंने लिखा-"महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जी एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।"


Next Story